CrimeAmbedkarnagarLatestUttar Pradesh

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत

अम्बेडकर नगर । पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि दो पक्षों के झगड़े के बाद पहुंची पुलिस ने बहन के यहां गए भाई की पिटाई कर दी ,जबकि उस झगड़े से युवक उसके रिश्तेदारों का कोई वास्ता नहीं था । पुलिस कर्मियों की पिटाई से युवक हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया , जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले में जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी को गठित कर दिया है , लेकिन परिजन बिना एफआईआर के पीएम कराने को तैयार नहीं हैं।

Capture2022 12 0114.17.17 copy 350x216
कमलावती मृतक की बहन
मेरे भाई का कोई दोष नहीं पुलिस ने उसे बेवजह पीटा

अंबेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र के बेवाना बाजार में कल शाम दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था ,इसकी सूचना पुलिस को दी गई । आरोप है कि इस दौरान वहां से गुजर रहे प्रवेश कुमार जो अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनगांव का रहने वाला था , और अपनी बहन के घर गया था उसको पुलिस ने घर से थोड़ी दूरी पर पकड़ कर पीटने लगी। पुलिस की पिटाई से युवक प्रवेश की हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मृतक की बहन का आरोप है कि झगड़ा दो पक्षों में हो रहा था , मेरे भाई का उससे कोई मतलब नहीं था । उसके बावजूद पुलिस ने घर कुछ दूर पर खड़े भाई को पीट दिया ।

Capture2022 12 0114.17.36 copy 344x232
बाल गोविंद मृतक का भाई
जब तक एफआईआर नहीं होती तब तक पीएम नहीं कराएंगे

मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई दूर खड़ा था पुलिस लौट रही थी कि अचानक उसे पुलिस ने पकड़ लिया और पहले गाली गलौज की और फिर पीटने लगे।पुलिस की पिटाई से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भाई का कहना है कि दोनो पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए। जबतक एफआईआर नही हो जाती पीएम नही कराएंगे । हमे न्याय चाहिए।

Capture2022 12 0114.17.28 copy 372x226
जिला अस्पताल जाते डीएम और एसपी
डीएम और एसपी पहुंचे जिला अस्पताल

पूरे मामले में जानकारी लेने डीएम और एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे। दोनो अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बात की। परिजनों के आरोप और बयान के बाद इस मामले की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएम ने जांच कमेटी का गठन कर दिया।

Capture2022 12 0114.17.44 copy 321x204
घटना जानकारी देते अजीत कुमार सिन्हा एसपी
दोष निकला तो दोषी बक्से नहीं जायेंगें – एसपी

एफआईआर दर्ज की जा रही है। एडिशनल एसपी द्वारा जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सिपाहियो के विरुद्ध अभी कार्यवाही नही की गई है । एसपी का कहना है जांच पूरी हो जाने पर यदि उनका दोष निकलता है तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
अजीत कुमार सिन्हा, एसपी

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!