पुलिस की पिटाई से युवक की मौत
अम्बेडकर नगर । पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि दो पक्षों के झगड़े के बाद पहुंची पुलिस ने बहन के यहां गए भाई की पिटाई कर दी ,जबकि उस झगड़े से युवक उसके रिश्तेदारों का कोई वास्ता नहीं था । पुलिस कर्मियों की पिटाई से युवक हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया , जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले में जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी को गठित कर दिया है , लेकिन परिजन बिना एफआईआर के पीएम कराने को तैयार नहीं हैं।
मेरे भाई का कोई दोष नहीं पुलिस ने उसे बेवजह पीटा
अंबेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र के बेवाना बाजार में कल शाम दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था ,इसकी सूचना पुलिस को दी गई । आरोप है कि इस दौरान वहां से गुजर रहे प्रवेश कुमार जो अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनगांव का रहने वाला था , और अपनी बहन के घर गया था उसको पुलिस ने घर से थोड़ी दूरी पर पकड़ कर पीटने लगी। पुलिस की पिटाई से युवक प्रवेश की हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मृतक की बहन का आरोप है कि झगड़ा दो पक्षों में हो रहा था , मेरे भाई का उससे कोई मतलब नहीं था । उसके बावजूद पुलिस ने घर कुछ दूर पर खड़े भाई को पीट दिया ।
जब तक एफआईआर नहीं होती तब तक पीएम नहीं कराएंगे
मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई दूर खड़ा था पुलिस लौट रही थी कि अचानक उसे पुलिस ने पकड़ लिया और पहले गाली गलौज की और फिर पीटने लगे।पुलिस की पिटाई से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भाई का कहना है कि दोनो पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए। जबतक एफआईआर नही हो जाती पीएम नही कराएंगे । हमे न्याय चाहिए।
डीएम और एसपी पहुंचे जिला अस्पताल
पूरे मामले में जानकारी लेने डीएम और एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे। दोनो अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बात की। परिजनों के आरोप और बयान के बाद इस मामले की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएम ने जांच कमेटी का गठन कर दिया।
दोष निकला तो दोषी बक्से नहीं जायेंगें – एसपी
एफआईआर दर्ज की जा रही है। एडिशनल एसपी द्वारा जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सिपाहियो के विरुद्ध अभी कार्यवाही नही की गई है । एसपी का कहना है जांच पूरी हो जाने पर यदि उनका दोष निकलता है तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
अजीत कुमार सिन्हा, एसपी