AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

बीडीए ने 7 अवैध कालोनियों पर की कार्रवाई

बरेली : प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा बदायूॅ रोड, महेशपुरा ठाकुरान पर 7 अवैध कालोनियों के विरूद्व प्राधिकरण का बुलडोजर चला।

बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार को अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई । यहां अरविन्द द्वारा बदायूॅ रोड, महेशपुरा ठाकुरान में लगभग 4,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण , सड़क एवं मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा था।

खबर मे क्या क्या

विकास प्रजापति द्वारा बदायूं रोड पर लगभग 3,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण कार्य करते हुए सड़क, मिट्टी भराई एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य किया जा रहा था।

एसडी प्रजापति द्वारा बदायूं रोड महेशपुरा ठाकुरान पर लगभग 2,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण कार्य करते हुए सड़क, मिट्टी भराई आदि कार्य किया जा रहा था।

बबलू द्वारा बदायूं रोड महेशपुरा ठाकुरान पर लगभग 2,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सड़क, मिट्टी भराई, बाउन्ड्रीवाल आदि का अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

प्रभाकर श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार द्वारा बदायूं रोड पर लगभग 4,200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सड़क पर मिट्टी भराई, विद्युत पोल एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था।

गौरव श्रीवास्तव, सागर द्वारा बदायूं रोड महेशपुरा ठाकुरान पर लगभग 3,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सड़क पर मिट्टी भराई, विद्युत पोल एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था।

एसडी प्रजापति द्वारा बदायूं रोड महेशपुरा ठाकुरान पर लगभग 8,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सीसी रोड, सड़क पर मिट्टी भराई एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था।

इन सभी 7 अवैध कालोनियों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम -1973 की धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश चौधरी, अवर अभियन्तागण सुनील गुप्ता, रमन अग्रवाल आदि एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker