Social ViralLatestRampurUttar Pradesh

फेसबुक से हुआ प्यार लिव इन रिलेशन में बनी बिन ब्याही मां

रामपुर – आखिरकार बिन ब्याही बच्चे की मां को उसके पति का और बच्चे को उसके पिता का हक मिल ही गया। जी हां फेसबुक के जरिए प्यार और फिर लिव इन रिलेशन के दौरान गर्भवती हुई युवती को पति और उसके बच्चे के पिता का हक मिल गया है।

प्रेमी को ढूंढते-ढूंढते रामपुर पहुंची प्रेमिका ने युवक से निकाह कर लिया है। हालांकि प्रेमी पहले से शादीशुदा था। काफी देर चले हंगामे के बाद युवक की पहली पत्नी भी पति की दूसरी शादी के लिए मान गई है। प्रेमिका से निकाह के बाद पंचायत ने दोनों पत्नियां के बीच पति का बंटवारा किया है। बंटवारे के दौरान दोनों महिलाओं और युवक के माता-पिता का भी ख्याल रखा गया है।

बिन ब्याही बच्चे की मां निकाह के बाद पति के घर आ गई। लेकिन पहली पत्नी के बीच कोई मनमुटाव ना हो पंचों ने दोनों पत्नियों के बीच दिनों का बंटवारा कर दिया। समझौते में तय हुआ युवक सोमवार मंगलवार बुधवार पहली पत्नी के साथ रहेगा। जबकि बृहस्पतिवार शुक्रवार और शनिवार दूसरी पत्नी के साथ। शेष बचा एक दिन रविवार को युवक अपने माता-पिता की खिदमत करेगा।

क्या है पूरा मामला

अब आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला क्या है क्यों एक पति को अपनी पत्नियों के लिए दिन मुकर्रर करना पड़े पंचायत के दौरान।
मामला रामपुर के थाना अजीमनगर के डोनकपूरी टांडा निवासी तकमील अहमद से जुड़ा है।तकमील अहमद चंडीगढ़ में बाल कटिंग का काम करता था।फेसबुक के जरिए उसकी आसाम निवासी युवती परवीन से दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई।परवीन आसाम से चंडीगढ़ आ गई और दोनों बिना निकाह के लिव इन रिलेशन के जरिए रहने लगे। परवीन गर्भवती हो गई तो तकमील अहमद ने उसे आसाम भेज दिया उसके बाद अपने सारे कांटेक्ट बंदकर तकमील अहमद रामपुर चला आया।

परवीन ने एक बच्चे को जन्म दिया जो इस वक्त 8 माह का है। परवीन उसको ढूंढते ढूंढते आसाम से रामपुर पहुंची जहां पर वन स्टॉप सेंटर ने उसकी काफी मदद की और उसके आशिक प्रेमी तकमील अहमद को मिलाया,
लेकिन तकमील पहले से ही शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था और दूसरी पत्नी परवीन भी अपने पति के साथ रहना चाहती थी,लेकिन तकमील पहले से एक पत्नी और दो बच्चो का पिता था फिर गांव में पंचायत में फैसला हुआ तो उस फैसले को तकमील की पत्नियों और परिवार के लोगो ने स्वीकार कर लिया।

पहली शादी भी मैसेंजर के जरिए दोस्ती करके की

युवक ने पहली शादी 3 साल पहले बेंगलुरु में की थी। बेंगलुरु में काम करते समय मैसेंजर पर उसकी दोस्ती रुद्रपुर की लड़की से हुई। बात आगे बढ़ी तो युवती रुद्रपुर से बेंगलुरु पहुंच गई और कुछ सम्मानित लोगों ने उनका निकाह कराया। जबकि दूसरी युवती फेसबुक से दोस्ती के बाद पत्नी बनी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!