CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

घर के सामने गालियां देने को किया मना तो कर दिया हमला,7 घायल

बरेली – शराब के नशे में मकान के सामने गालियां दे रहे युवक को मना करने पर विवाद इतना बड़ा की सात लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला है मोहल्ला शेखुपुरा थाना मीरगंज का है।जानकारी के मुताबिक फिरासत पुत्र शराफत के घर के सामने लाला नाम के व्यक्ति अपने साथियों के साथ शराब के नशे में खड़े गाली गलौज कर रहे थे।

खबर मे क्या क्या

जिसका फिरासत ने विरोध किया जिस पर आरोपी लाला अपने साथियों के साथ हमलावर हो गया। जिसका महोल्ल्ले के लोगों ने बीचबचाव करवाया।बीचबचाव करवाते वक्त भी ननुका, मेहन्दी हसन, सुरेंद्र गंगवार आदि लोग घायल हो गए।

उस वक्त तो आरोपी मौके से भाग गए परन्तु रात लगभग 10 बजे कई साथियों के साथ लाठी,डंडा,हॉकी लेकर के घर में धावा बोल दिया,जिसमें फिरासत की माँ सबीना पत्नी शराफत हुसैन गम्भीर रूप से घायल हो गई,जिनको जिला अस्पताल में भर्ती है एवं फिरासत के साथ उसके भाई शहादत, आसिफ भी घायल हो गए। मामले की तहरीर थाने में दे दी गई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!