Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh
समाजसेवा मंच ने गरीब बस्ती में बांटी आतिशबाजी और मच्छरदानी

बरेली : आज बुधवार को समाज सेवा मंच व भारतीय सद्भावना मंच के पदाधिकारियों ने गरीब बस्ती में जाकर आतिशबाजी मच्छरदानी व दीपक देकर दीपावली की दिली मुबारकबाद दी।
समाजसेवी नदीम शमसी ने कहा इस समय डेंगू बुखार चल रहा है इसलिए मलिन बस्तियों में मंच द्वारा मच्छरदानियां बाटी जा रही हैं,और मांग की कि नगर निगम कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव खास तौर पर मलिन बस्तियों में कराए।
खबर मे क्या क्या
गरीब बस्ती में उपस्थित समाजसेवी नदीम शमसी,बृजेंद्र प्रताप सिंह, नावेद खान,अखिलेश पाठक,शहजाद, हिमायू,तरंग चड्ढा,शादाब,नियाज शेखर अग्रवाल,अनम खान,आरिफा खान,मुनीर शमसी,अमन कुमार, डॉक्टर शब्बू आदि ने सभी को दीपावली की मुबारकबाद दी।