BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

नशे के आगोश में पीर बहोड़ा का भविष्य

बरेली – बरेली इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीर बहोड़ा की जवान पीढ़ी नशे की आगोश में समाती चली जा रही है। यहां पर लगभग 50 से अधिक नाबालिग बच्चे डायलूटर , सॉल्यूशन ट्यूब, गांजा और चरस आदि का नशा करते देखे जा सकते हैं।

नशे के आगोश में समाते भविष्य को देखकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन सचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी सहीर खान और सरफरोज खान ने चिंता व्यक्त की। पीरबहोड़ा के लगभग 50 से अधिक बच्चे इस तरीके के नशे को करते प्रत्येक दिन देखे जा सकते हैं। और इस तरीके के नशा करने वाले बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा होता चला जा रहा है।

खबर मे क्या क्या

वहीं लगातार छोटे -छोटे बच्चों और जवान पीढ़ियों में बढ़ती नशे लत को देखते हुए इस ओर प्रशासन का ध्यान देने का आग्रह किया है।वहीं इस मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश प्रभारी सरफरोज खान ने जिलाधिकारी बरेली से फोन पर वार्ता कर इस समस्या के बारे में कहा, वही जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस पर जल्द ध्यान दिया जाएगा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!