“8 साल का सच: भाजपा की नाकामी, जनता की बदहाली”

पूर्व सांसद रवि कुमार वर्मा का सरकार पर हमला
बरेली : उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के 8 साल पूरे होने पर जहां सत्ताधारी दल अपनी उपलब्धियों का ढोल पीट रहा है, वहीं विपक्ष ने इसे नाकामियों का दौर करार दिया है। रामपुर गार्डन स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता के सामने बेनकाब किया।
जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की मौजूदगी में आयोजित इस प्रेस वार्ता में रवि प्रकाश वर्मा ने सरकार की नीतियों और उसके प्रभावों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में जनता को केवल सपनों का लालच देकर ठगा गया है, जबकि हकीकत में नौजवान, मजदूर और किसान बदहाली के कगार पर पहुंच गए हैं।
खबर मे क्या क्या
युवाओं के सपनों पर ताला
सरकारी परीक्षाओं में लीक और लेटलतीफी का खेल
रवि प्रकाश वर्मा ने प्रेस वार्ता में सबसे पहले युवाओं की बदहाली पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में सरकारी परीक्षाओं का हाल बेहाल रहा है। “लगभग हर बड़ी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। कई ऐसी परीक्षाएं हैं, जिनके परिणाम आज तक घोषित नहीं किए गए। नौजवानों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।” उन्होंने आरोप लगाया कि निजी क्षेत्र में नए निवेश की कमी के चलते रोजगार के अवसर सृजित नहीं हो रहे। “जो सरकार युवाओं को नौकरी देने का वादा करती थी, वह आज उन्हें बेरोजगारी की भेंट चढ़ा रही है। यह भाजपा की सबसे बड़ी विफलता है,” वर्मा ने जोर देकर कहा।
मजदूरों की अनसुनी पुकार
नरेगा मजदूरी बकाया, त्योहार भी फीके
मजदूरों की दयनीय स्थिति पर बोलते हुए पूर्व सांसद ने सरकार की संवेदनहीनता को उजागर किया। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर 2024 से मनरेगा मजदूरों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की मजदूरी बकाया है। “होली बीत गई, ईद नजदीक है, लेकिन इस सरकार में मजदूरों को त्योहार मनाने का हक तक नहीं है। मजदूरी समय पर नहीं मिलती, जिसके चलते परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जाते हैं।” वर्मा ने इसे सरकार की क्रूरता करार देते हुए कहा कि मजदूर वर्ग इस व्यवस्था का सबसे बड़ा शिकार बन रहा है।
किसानों की दोगुनी आय का सपना टूटा
लागत बढ़ी, कमाई घटी
किसानों के मुद्दे पर रवि प्रकाश वर्मा ने भाजपा के सबसे बड़े वादे ‘दोगुनी आय’ को खोखला बताया। “किसानों की आय दोगुनी तो दूर, उनकी लागत इतनी बढ़ गई है कि वे पहले से कम कमा रहे हैं। खाद, बीज और बिजली की कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा।” उन्होंने कहा कि खेती अब फायदे का सौदा नहीं, बल्कि कर्ज का जाल बन गई है। “भाजपा ने किसानों को समृद्धि का सपना दिखाया, लेकिन उन्हें कंगाली की राह पर छोड़ दिया,” वर्मा ने तंज कसते हुए कहा।
भ्रष्टाचार का बोलबाला
इन्वेस्ट यूपी से लेकर हर विभाग में घूसखोरी
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘इन्वेस्ट यूपी’ की पोल खोली। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के कर्ताधर्ता IAS अभिषेक प्रकाश कमीशनखोरी के आरोप में पकड़े गए। “प्रदेश में ऐसा कोई विभाग नहीं, जहां बिना घूस और कमीशन के काम हो। यह सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है।” वर्मा ने दावा किया कि जनता अब इस सच्चाई को समझ चुकी है और इसका जवाब देने को तैयार है।
जनता का जवाब तैयार
लोकसभा में सबक, विधानसभा में हिसाब
लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने 2024 के चुनावों में भाजपा को उसकी औकात दिखा दी। “जिस तरह जनता ने लोकसभा में आईना दिखाया, वैसे ही आगामी विधानसभा चुनाव में भी इस सरकार को करारा जवाब मिलेगा।” उन्होंने विश्वास जताया कि जनता अब भाजपा के झूठे वादों और खोखली नीतियों से तंग आ चुकी है। “8 साल का हिसाब लेने का वक्त आ गया है। यह सरकार अब जनादेश खो चुकी है,” वर्मा ने जोरदार शब्दों में कहा।
कांग्रेस की हुंकार
जनता के साथ खड़े होने का संकल्प
प्रेस वार्ता के अंत में वर्मा ने कांग्रेस के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं की आवाज रही है। “हम भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ते रहेंगे और जनता के हक के लिए हर मंच पर संघर्ष करेंगे।” इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जनता के बीच जाकर इन मुद्दों को उठाने का संकल्प लिया।
बरेली से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में यह प्रेस वार्ता चर्चा का विषय बन गई है। रवि प्रकाश वर्मा के इन आरोपों ने भाजपा सरकार के 8 साल के कार्यकाल पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। अब जनता की नजर आगामी विधानसभा चुनाव पर टिकी है, जहां यह तय होगा कि जनता इन नाकामियों का जवाब वोट से देती है या नहीं।