BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

सीबीगंज बिजली घर का ट्रांसफार्मर खराब , उपभोगताओं को हो रही दिक्कत

बरेली । सीबीगंज बिजलीघर का ट्रांसफार्मर पिछले लगभग 6 दिनों से खराब है जिसके चलते रात के बख्त में इलाके अंधेरे में डूबे रहते हैं।कई कई घंटों की कटौती कर बिजली की सप्लाई दी जा रही है।

मामले में जब विद्युत विभाग के एसडीओ रोहित कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि बीजलीघर का 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है उसको बदला जा रहा है बीते 6 दोनों से ट्रांसफार्मर खराब है जिसके चलते सप्लाई को काट काट कर अलग अलग इलाकों में कुछ कुछ घंटों के लिए सप्लाई दी जा रही है जिससे कि दूसरा ट्रांसफार्मर खराब न हो जाए। अभी ट्रांसफार्मर बदलने का काम चल रहा है कल तक ट्रांसफार्मर बदल जाएगा जिसके बाद उपभोगताओ को लगातार पहले की तरह सप्लाई दी जाएगी।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!