गैस रिफिलिंग करते समय फटा बस का एसी कंप्रेसर ,एक की मौत दो घायल
▪️इलैक्ट्रिक बस में एसी की गैस डालते समय फटा सिलेंडर▪️

बरेली । बरेली के मिनी बायपास स्थित इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पर मेंटेनेंस के लिए आई बस में गैस रिफलिंग करते समय कंप्रेसर फटने से हाहाकार मच गया । इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए।घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी एसएसपी ,एसपी सिटी, सीओ द्वितीय और सीएफओ सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और अग्निशमन की गाड़ी पहुंच गई।
बरेली के किला थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास स्थित इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पर मेंटेनेंस के लिए बस खड़ी थी , जिसका एसी काम नहीं कर रहा था। बस के एसी में गैस रिफलिंग करते समय सिलेंडर कंप्रेसर फट गया। इस घटना में बस में गैस रिपेयरिंग करने वाले मकैनिक विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य कर्मचारी नरेंद्र और बबलू कुमार घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए भेजा अस्पताल गया है।
खबर मे क्या क्या

घटना की सूचना पाकर जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ द्वितीय आशीष प्रताप सिंह ,सीएफओ तथा भारी मात्रा में पुलिस और अग्निशमन विभाग गाड़ियां पहुंच गई। जिला अधिकारी एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ,साथ ही जांच टीम गठित करने के लिए कहा। फिलहाल मेंटेनेंस के लिए आई इलेक्ट्रिक बस में एसी खराब होने पर उसमें गैस रिफलिंग करते समय घटना के होने की बात सामने आ रही है ,इसी को लेकर यह हादसा होना बताया जा रहा है।