NationalLatestLucknowUttar Pradesh

25 मार्च को इकना स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण मेगाप्लान तैयार

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनाने के लिए शपथ ग्रहण का मेगा प्लान तैयार कर लिया गया है। यह शपथग्रहण 25 मार्च 2022 को अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में दोपहर बाद किया जाएगा। शपथग्रहण की निम्नलिखित बिंदुओं पर तैयारी की गई है।

प्रदेश के सभी जिलों के प्रत्येक मंडल व शक्ति केंद्र तक के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। जिलाध्यक्षों को कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर संख्या सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। आवश्यकता लगने पर आने-जाने की व्यवस्था के लिए विधायक सांसद और संगठन के द्वारा करने को कहा गया है। लोग अपने वाहन से भी आ जा सकते हैं।

खबर मे क्या क्या

प्रत्येक जिले से 2 कार्यकर्ताओं को 1 दिन पहले 24 मार्च को बुलाया गया। प्रत्येक जिले के जिला अध्यक्षों को सूची बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए।

प्रत्येक जिले के सांसद विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन व अन्य प्रमुख की सूची अलग से तैयार करने को कहा गया है। प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति के लिए आमंत्रण कार्ड/ प्रवेश पत्र की व्यवस्था की जाएगी जिसे जिले से ही देकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें 👇

◾️ दो बाइकों की भिड़ंत में दुकानदार की मौत

◾️बहेड़ी बवाल में 20 प्रदर्शनकारियों को नोटिस जारी

 

आने जाने वाले लोगों को अपनी गाड़ी पर झंडा लगाकर आने को कहा गया है। प्रत्येक जिले के चौराहों बाजारों में होली लगाने का साक्षरता करने की व्यवस्था करने को कहा गया है। शपथ ग्रहण में आने से पूर्व सभी कार्यकर्ता शक्ति केंद्र पर मंदिरों में लोक कल्याण पूजन का कार्यक्रम करें और उसे संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला में सामाजिक वर्ग के प्रमुख नेताओं सहित समाजसेवी , लेखक- साहित्यकार , प्रोफेशनल , डॉक्टर , इंजीनियर , धार्मिक , मठ – मंदिरों के साधू संतो की सूची बनाकर उन्हें भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।

विस्तारक एवं प्रवासी कार्यकर्ता को शपथ ग्रहण समारोह की सूचना प्रदेश से दिए जिसने के निर्देश दिए गए हैं। किसी अन्य जानकारी के लिए अपने क्षेत्रीय प्रभारी या क्षेत्रीय अध्यक्ष से बातचीत करने को कहा गया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!