60 लाख में बकरे को बेंचकर करेंगे गरीबी दूर।
🔹 बताया जाता है कि बकरे की पीठ पर अल्लाह नाम उभरा हुआ है
🔹 बकरे के मालिक ने रखी 60 लाख की डिमांड
🔹 बकरे के मालिक का कहना बिका तो हो जाएगी गरीबी दूर
बरेली – नवाबगंज तहसील के गांव टांडा सादात में एक 8 महीने के बकरे की पीठ पर उसके बालों से अल्लाह नाम लिखा होने का ढिंढोरा पीट कर उसकी कीमत 60 लाख रुपये रख डाली और यह खबर दूर-दराज तक फैलाई जा रही है। बकरे के मालिक को बकरे के जरिए अमीर बनने की ललक जाग उठी है।
यह बकरा गांव टांडा सादात के रहने वाले अकरम अली और उसके भाई तस्लीम 8 महीने पहले बरेली की देवचरा बाजार से खरीद कर लाए थे।इस बकरे का नाम कुर्बान रखा गया है। जिस वक्त यह बकरा खरीद कर लाए थे तब यह 6 दिन का था। आज 8 महीने का है। बकरे के मालिक का कहना है धीरे धीरे जैसे-जैसे बकरा बड़ा होता गया उसकी पीठ पर बालों से अल्लाह नाम की आकृति उभरने लगी उसने मौलवियों को दिखाकर इसकी पुष्टि भी करवाई जहां पर अल्लाह लिखा बताया गया।
बकरे के मालिक का कहना है कि वहअब इसको बेचना चाहता है। और इसकी कीमत वह 60 लाख रुपए लेगा। उसका कहना है कि वह बहुत गरीब है बकरा बेचने के बाद उसकी गरीबी दूर हो जाएगी।
चंदौली में ट्रक और टैंकर की भीषण टक्कर ड्राइवर की जलकर मौत
गौरतलब है कि अगर बकरे की पीठ पर अल्लाह नाम लिखा हुआ है तो उसे बेचने की क्या जरूरत है यह तो उसके लिए वैसे ही खुदा की नेमत है। ऐसा नाम लिखें बकरे की लोगों में चर्चा किए बगैर छुपा कर अपने घर में हिफाजत से रखना चाहिए था जबकि बकरे के मालिक ने ऐसा ना करके इसकी नुमाइश करना शुरू कर दी और यहां तक कि मीडिया को बुलाकर भी बताना शुरू कर दिया साथ ही बकरे की कीमत भी 60 लाख रुपए जारी कर दी। इसी तरीके से चर्चा में आए एक बकरे को फिल्म एक्टर सलमान खान ने भारी भरकम रकम अदा करके कुर्बानी के लिए खरीदा था।
गौरतलब है कि इस तरीके से अगर कुदरती नाम उभरता है तो उसे बहुत शुभ माना जाना चाहिए ऐसे में बकरे के पीठ पर उभरे नाम के बारे में हम कुछ कहना नहीं चाहते मगर बकरे के मालिक के द्वारा 60 लाखों रुपए की कीमत लगाई जाना और उसका इस तरीके से प्रचार करना कुछ अटपटा सा मालूम हो रहा है।