PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

नवाबगंज में किसी पहचान की मोहताज नहीं उषा गंगवार

बरेली/नवाबगंज- बरेली की 121 नवाबगंज विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी उषा गंगवार किसी पहचान के मोहताज नहीं है उनका परिवार पुराने समय से राजनीति का हिस्सा रहा है। उषा गंगवार को ग्रामीणों का भरपूर स्नेह मिल रहा है।

आज उषा गंगवार ने नवाबगंज क्षेत्र के गांव नवादा इकरामुल्ला,अल्लाहपुर ,धनौर जागीर ,बिहारीपुर अब्दुल रहमान,केलाडांडी गांव में चुनाव को लेकर जनसंपर्क किया वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वह उषा गंगवार को ही वोट देंगे। उषा गंगवार का परिवार लगातार ग्रामीण अंचलों में लोगों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है । वही उनके परिवार में चाहे कोई विधायक रहा हो या फिर ब्लॉक प्रमुख उस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बहुत विकास कार्य कराए हैं। जिससे कि ग्रामीण अंचलों के लोग काफी प्रभावित हुए हैं और इस बार ग्रामीणों ने उषा गंगवार को विधायक बनाने का मन बना लिया है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!