BareillyHealth/FitnessLatestUttar Pradesh

डायरिया का प्रकोप : साफ – सफाई और खाने में रखें ध्यान – डॉ. अलका शर्मा

बरेली। बच्चो के अंदर डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लगातार मोशन के साथ बच्चो में इंफेक्शन हो रहा है। डायरिया के मरीज जिला अस्पताल में लगातार भर्ती हो रहे है।

मोहल्ला चहबाई पटवा गली निवासी अमित कुमार देवल ने बताया मेरी बेटी राधिका को डायरिया हो गया था, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया तीन दिन से भर्ती है अब बच्ची ठीक है।थाना बारादरी क्षेत्र के सकलैन नगर निवासी रेशमा ने बताया उनकी बेटी अदीबा को डायरिया हो गया था 4 दिन हो गए अब बेटी ठीक है इलाज चल रहा ।

खबर मे क्या क्या

मोहल्ला गुलाब नगर बजरिया निवासी राहुल रोहिला ने बताया उनका बेटा अक्षय रोहिला को डायरिया हो गया था 5 दिन से भर्ती है इलाज में सुधार है इलाज चल रहा है ।थाना सुभाष नगर के मोहल्ला गणेश नगर निवासी विनीता ने बताया उनकी बेटी ट्विंकल शर्मा को डायरिया हो गया था इलाज चल रहा है इलाज में अब सुधार है।

थाना कोतवाली क्षेत्र आजमनगर की रहने वाली सन्नो ने बताया उनके बेटे मोहम्मद हुसैन को डायरिया हो गया था जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में इलाज चल रहा है अब इलाज में सुधार है।थाना देवरिया क्षेत्र के गांव गुनाह निवासी प्रेमचंद ने बताया उनके बेटे अंशु को डायरिया हो गया था गुरुवार को भर्ती कराया इलाज में सुधार है जिला अस्पताल में भर्ती है इलाज चल रहा है।IMG 20230524 WA0023

जिला अस्पताल के बच्चा बार्ड इंचार्ज रानी देवल ने बताया हमारे यहां ज्यादातर डायरिया के मरीज आ रहे हैं इलाज अच्छा चल रहा है डॉक्टर कर्मेन्द्र मरीज को अच्छी तरह से देखते हैं। हमारा स्टाफ मरीजों की अच्छी तरह से देखभाल करता है । बंच्चो की सेवा में लगा रहता है ।बच्चे और परिजन खुश होकर जाते है एक सप्ताह में लगभग 50 मरीज ठीक होकर जा चुके है ।

IMG 20230524 WA0022

जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया जिला अस्पताल में दवा भरपूर है बार्ड में अच्छी व्यवस्था की गई है। स्टाफ 24 घंटे तैनात रहता है। बदलते परिवेश में तेज गर्मी ओपस उमस की वजह से डायरिया का प्रकोप सबसे ज्यादा बच्चों पर हो रहा है उन्होंने सलाह दी अपने बच्चों को धूप में ना निकाले तरल पदार्थ दे जैसे फलों में खीरा , तरबूज , पेय पदार्थ में नींबू की शिकंजी के अलावा लगातार पानी पिलाते रहे। खाने से पूर्व बाद में बच्चों के हाथ अच्छी तरह से धुलबाएं।उन्होंने बताया अस्पताल में दवा पर्याप्त मात्रा में है। प्रतिदिन डायरिया से पीड़ित बच्चे ओपीडी में आ रहे हैं,भर्ती भी किया जा रहा है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!