25 हजार के इनामी को भोजीपुरा पुलिस ने धर दबोचा

बरेली । 25 हजार के इनामी अभियुक्त को भोजीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना इज्जत नगर किला में आधा दर्जन से अधिक मकदमे दर्ज है।जिनमे गोवध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे शामिल है। अपराधी के पास से एक असलाह भी बरामद हुआ है।
भोजीपुरा थाने का चार्ज संभालते ही इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया । इनामी बदमाश मोहम्मद अनीस उर्फ अन्नी बरेली का टॉप 10 अपराधी है । इसको भोजीपुरा पुलिस ने बिलबा पुल के नीचे से आज सुबह लगभग 10:00 बजे गिरफ्तार किया है। पिछले काफी समय से अनीस फरार चल रहा था।
खबर मे क्या क्या
अभियुक्त अनीस उर्फ़ अन्नी को गिरफ्तार करने वाली टीम में भोजीपुरा इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार, एसओजी टीम प्रभारी सुनील कुमार शर्मा, निरीक्षक अभिषेक कुमार एसओजी ,उप निरीक्षक शिरीष चंद्र यादव एसओजी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार प्रेमी एसओजी , हेड कांस्टेबल शकील खान एसओजी ,अवनेश कुमार एसओजी, चालक महावीर सिंह एसओजी, भोजीपुरा उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह और कांस्टेबल रवि गौतम द्वारा इस इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।
(रिपोर्ट -सलमान खान)