BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर 1 और मुकदमा दर्ज

बरेली : महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के लिए अमर्यादित और अशोभनीय भाषा का व्हाट्सएप ग्रुप पर इस्तेमाल करने के आरोप में थाना प्रेम नगर में आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर पर एक और मुकदमा पंजीकृत हुआ है ,इससे पहले अमित राठौर पर बारादरी में अधिवक्ता के घर पर फायरिंग करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वहीं एक अन्य मामले में पुलिसकर्मी द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में गाली गलौज लिखने तथा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था ,जिसमें कार्रवाई न होने कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

महिला के हाथ में अचानक गरम पड़कर फटा वीवो कंपनी का मोबाइल

व्हाट्सएप ग्रुप पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर द्वारा उनके व्हाट्सएप ग्रुप “आजाद हिंदू सेना” पर महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने तथा हिंदू मुस्लिम भाईचारे में खलल डालने का प्रयास किया गया जिसको लेकर थाना प्रेमनगर में वादी बिलाल की ओर से अमित राठौर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

अमित राठौर पर कुछ दिनों पहले बारादरी में भी दर्ज हुआ था मुकदमा

आपको बता दे कि आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर पर कुछ दिनों पहले थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में एक अधिवक्ता के घर पर फायरिंग करने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है जिसमें अमित राठौर नामित आरोपी है।

अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सिपाही पर भी कार्यवाही की मांग

वहीं दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन रजा-ए-मुस्तफा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि 8 महीने पहले अजय गोस्वामी नाम के एक सिपाही ने मुस्लिम समाज के लिए व्हाट्सएप के दो ग्रुपों पर भद्दी और गंदी भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, बताया जाता है कि सिपाही अजय गोस्वामी पहले बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल का गनर रह चुका है, फिलहाल में एसएसपी ऑफिस में तैनाती बताई जा रही है। जमात रजा-ए-मुस्तफा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बहुत जल्द उनके संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!