व्यंजन व्यापार में नारी शक्ति ने बनाई अपनी पहचान

बरेली । जहां चाह वहीं राह इसी, कहावत काे शहर की एक महिला साकार कर रही हैं। शादी, बच्चे और पारिवारिक अन्य जिम्मेदारियाें के बाद भी अपने व्यंजन के हुनर काे निखार रही हैं। नारी शक्ति किरण मिश्रा जिन्होंने रोज़गार शुरू किया और अपने पूरे परिवार को इसी व्यापार में जोड़ लिया।उनके पति नितिन मिश्रा भी उनका पूरा हाथ बँटाते है

।कृष्णा रसोई के नाम से शाकाहारी चाप की कई स्वादिष्ट वैरायटी के मुरीद केवल युवा ही नहीं बल्कि बुज़ुर्ग लोग भी उतनी ही शिद्दत से खाने आते है। स्वाद और क्वालिटी से उनके यहाँ कोई समझौता नहीं किया जाता। शहर के एकता नगर रोड डीडीपुरम स्थित कृष्णा रसोई शाकाहारियों के लिए उपयुक्त स्थान है।किरण मिश्रा ने चाप व्यंजनों की शुरूआत मात्र कुछ रुपए से की और आज हजाराें रुपए वो परिजनों की मदद से अपने व्यापार से कमा रही हैं।
खबर मे क्या क्या