जिन अफसरों को एक ही जिले में 3 साल हो चुके उनके होंगे ट्रांसफर-डीजीपी
बरेली : डीजीपी मुकुल गोयल आज अचानक बरेली पहुचे। इस दौरान उन्होंने बरेली में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अटेंड की। वही उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर हुई तैयारियो के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार जिन अधिकारियो के एक ही जिले में 31 मई 2022 को तीन साल पूरे होने वाले है या अब हो चुके है उनके ट्रांसफर किये जा रहे है।
सीएम की रैली को लेकर दिए निर्देश,सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अटेंड
इसके अलावा उन्होंने कल होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शाहजहांपुर और बदायू की जनसभा की तैयारियों को लेकर अफसरों को निर्देश दिए।
आईपीएस मुकुल गोयल डीजीपी बनने के बाद पहली बार बरेली पहुचे है। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अटेंड की।
उनके साथ में एडीजी जोन अविनाश चन्द्र, आईजी रेंज रमित शर्मा, कमिश्नर आर रमेश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह भी मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए।
जिसके बाद डीजीपी ने अफसरों से सीएम योगी के मंगलवार को होने वाले शाहजहांपुर और बदायू के कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।
अफसरों के होंगे ट्रांसफर
डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश आना शुरू हो गए है। जो नए निर्देश है उनके मुताबिक 31 मई 2022 तक जिन अफसरों के एक ही जिले में 3 साल पूरे होने वाले है उनके तबादले किये जायेंगे।
इसके अलावा जिन अफसरों को 3 साल पूरे हो चुके है उनके ट्रांसफर किये जा चुके है और जो रह गए है उनके किये जायेंगे।
सीएम को धमकी देने बाले को किया जा रहा ट्रेस
और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर बम से उड़ाने की धमकी मामले में डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि जिस एकाउंट से धमकी मिली है उसे ट्रेस किया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया चैलेंजिग है।