CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

घर से बुलाकर ले गए और कर दी हत्या

Bareilly : घर से बुलाकर ले गए व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने पर मृतक के परिजनों ने हत्या करने का दो व्यक्तियों पर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि पीट-पीटकर हत्या की है।

थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव रहपुरा जागीर के रहने वाले 30 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र महेश पाल को रफियाबाद गांव का रहने वाला लखपत घर से बुलाकर ले मीरापुर ले गया था। मीरापुर के रहने व्यक्ति बाबूराम और लखपत ने धर्मेंद्र की पीट-पीटकर हत्या की है। ये आरोप मृतक धर्मेंद्र के चाचा ने लगाए हैं।

खबर मे क्या क्या

IMG 20211126
मृतक धर्मेंद्र का फाइल फोटो

साथ ही मृतक के चाचा का कहना है कि धर्मेंद्र का शव बाबूराम के घर से 500 मीटर की दूरी पर त्रिलोकी की दुकान के सामने मिला। बताया कि बाबू के घर के सामने भी खून पड़ा हुआ था और रास्ते में भी खून पड़ा देखा गया है। नेमचंद ने सीधे तौर पर बाबूराम और लखपत पर हत्या के आरोप लगाए हैं। यह कहा कि हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई।
फिलहाल पुलिस ने 2 लोगों बाबूराम और लखपत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!