PoliticsLatestOther State

मिला सरकारी आवास तो खुशी से भावुक हुए विधायक

खगड़िया । बिहार प्रदेश के खगड़िया जिले की अलौली विधानसभा से आरजेडी विधायक राम वृक्ष सदा को जब सरकारी आवास की चाभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौंपी तो वो भावुक हो गए। इस समय विधायक रामवृक्ष सदा के भावुक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल मुसहर जाति के विधायक रामवृक्ष सदा बिहार प्रदेश के सबसे गरीब विधायक हैं।उनकी चल अचल संपत्ति का ब्योरा देखा जाए तो रामवृक्ष सदा की कुल चल-अचल संपत्ति मात्र 70 हजार रुपए है।

खबर मे क्या क्या

पटना में बुधवार को विधायक आवास योजना के अंतर्गत निर्मित नए घरों का उद्घाटन किया गया इस दौरान विधायकों निर्मित नए आवास की चाभी दी गई।इस दौरान रामवृक्ष सदा चाभी पाते ही भावुक हो गए और कहा कि वो बिहार के सबसे गरीब विधायक हैं।आज मकान की चाभी मिली है मकान को देखकर कहा की वो सपने में भी नहीं सोंच सकते कि उनका इतना बड़ा मकान भी होगा।उन्होंने कहा कि जो लोग उनसे मिलने आते हैं उनको ठहरने में परेशानी होती थी अब बड़ा घर है आने वाले लोगों को आसानी से बिठाया जा सकता है।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!