CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

बिजली का बिल जमा करने के नाम पर ठग लिए 39,400 रुपये

Bareilly UP : बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के सरनिया गांव की रहने वाली महिला ने एसएससी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसके बिजली के बकाया बिल को जमा करने के नाम पर गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने अभी की है महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ठग के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला मोबीन पत्नी नन्हे शाह का कहना है कि बिजली के बिल का कनेक्शन उसके मृतक ससुर कमाल शाह के नाम पर है कोरोना काल में बिजली का बिल जमा नहीं करा पाई और उस पर 39,400 रुपए का बिल बकाया हो गया था। वही मोबीन ने बताया ने बताया कि गांव के रहने वाले पप्पू पुत्र शब्बीर शाह ने उससे कहा कि वह उसका बिल जमा करा देंगे। बिल जमा कराने के नाम पर उससे 39400 पप्पू पप्पू ने ले ली है और बिल जमा नहीं किया।

खबर मे क्या क्या

जब मोबीन ने बिल जमा की हुई रसीद मांगी तो पप्पू टाल मटोल करता रहा।बार-बार जब महिला ने रसीद को मांगा तो उसे गन्दी गन्दी गालियां देने लगा।महिला को जान से मारने की धमकी देने लगा।महिला ने इस बाबत आज एसएसपी ऑफिस पहुंच कर आरोपी पप्पू के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश थाना पुलिस को करने की गुहार लगाई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!