ReligionBareillyEntertainmentUttar Pradesh
मिलादे पाक की महफ़िल में हज से लेकर बकरीद तक की फज़ीलत बयाँ की

बरेली : आज से हज के अरकान अदा होने की शुरुआत हो रही हैं,सऊदी अरब के अराफ़ात के मैदान पर 19 जुलाई को हज का फर्ज़ अदा होगा और बक़रीद की आमद भी हो रही है। इसको लेकर खन्नू मोहल्ला में हाजी नौशाद अली ख़ाँ के आवास पर मिलादे पाक की महफ़िल सजाई गई।
इस मौके पर मिलादख्वाह मो.मेराज हूसैन, मो. नवाब,मो.अशफ़ाक़ वारसी, मो.गुलफान ने हज से लेकर बकरीद तक की फज़ीलत बयाँ की।मिलाद की महफ़िल के बाद कोरोना से निज़ात, बीमारो को शिफ़ा ,बेरोजगारो को रोज़गार,मुल्क व आवाम की तरक़्क़ी खुशहाली क़ामयाबी के लिये खुसूसी दुआ की गई।
खबर मे क्या क्या
इस मौके पर शाहबाज़ वारसी,फ़राज़ खान,शहनाज़ बी,सलमा खान,ज़फ़र अनवर सहित बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी शामिल रहे।