विवादित ब्यान पर स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ। रामचरित मानस पर दिए गए स्वामी प्रसाद मौर्य के ब्यान पर लखनऊ में आज एफआईआर दर्ज हुई है। विवादित ब्यान के मामले में हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य बाजार चित्ताखेड़ा निवासी शिवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर मंगलवार को रात्रि लगभग 2:00 बजे के करीब लखनऊ के थाना हजरतगंज में एफआईआर दर्ज हुई है।
खबर मे क्या क्या
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ धारा 295-A, 298, 504, 505 (2) 153-A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का कहना है, कि यह उनका निजी बयान है इस बयान से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। हालांकि यह बयान समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का निजी बयान है , मगर इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी की जमकर छीछालेदर हो रही है।