CrimeLatestMahobaUttar Pradesh

छेड़छाड़ कर रहे शोहदे की लाइव पिटाई कैमरे में कैद

महोबा – जिले में जहाँ एक तरफ शासन के निर्देश पर बीते कई महीनों से छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ छात्राएं शोहदों की फब्तियों से परेशान हैं,ऐसा ही एक मामला महोबा में आज फिर सामने आया जहाँ शोहदे से परेशान छात्रा ने राहगीरों की मदद से पकड़कर बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई करके शोहदे पर चढ़े आशिकी के भूत को उतार दिया, छात्रा द्वारा की जा रही शोहदे की पिटाई देखकर राहगीरों ने भी पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर पीटा।

खबर मे क्या क्या

मामला महोबा जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड परिसर के पास का है, जहाँ मुख्यालय के रामकथा मार्ग से कोचिंग पढ़कर जा रही एक छात्रा को शहर कोतवाली क्षेत्र के मामना गाँव का रहने बाला विजय परेशान कर रहा था। शोहदा विजय बाइक से छात्रा का पीछा करते हुए बस स्टैंड तक आ गया और छात्रा को फब्तियाँ कसने लगा,जिससे आक्रोशित होकर छात्रा के चिल्लाने पर राहगीरों ने फब्तियाँ कस रहे शोहदे को दौड़ाकर पकड़ लिया,फिर क्या था छात्रा के साथ साथ राहगीरों ने भी शोहदे पर चढ़ा आशिकी का भूत लात, घूंसों और चप्पलों से उतारना शुरू कर दिया,सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस के सामने भी भीड़ ने शोहदे को जमकर पीटा आक्रोशित राहगीरों को शान्त करा पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!