Carrer/EducationBareillyLatestUttar Pradesh

मुझे विकास क्षेत्र के अध्यापकों ने जितना प्यार और सम्मान दिया है उससे मैं अभिभूत हूं शायद ही कभी मैं जनपद बरेली को भूल पाऊं – राजीव श्रीवास्तव

बरेली – मुझे विकास क्षेत्र के अध्यापकों ने जितना प्यार और सम्मान दिया है उससे मैं अभिभूत हूं शायद ही कभी मैं जनपद बरेली को भूल पाऊं  बात आज खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने जोगीठेर के कमपोजिट विद्यालय में शिक्षकों के समक्ष एक कार्यक्रम के अवसर पर कहीं
उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष की कहानी को भी दोहराया उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपना काम पूर्ण मनोयोग, ईमानदारी पूर्वक करें उसी से उनकी पहचान बन सकती है और आपको मानसिक शांति प्राप्त हो सकती है जोगीठेर गांव में उनका बड़े स्तर पर सम्मान और विदाई कार्यक्रम किया गया फूल मालाओं से पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव जी का जोरदार स्वागत किया गया विद्यालय स्तर पर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने उनके कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहां कि राजीव श्रीवास्तव जी ने हमेशा संरक्षक की भूमिका में फरीदपुर तथा क्यारा ब्लॉक में काम किया है प्रधानाध्यापक द्वारा नवागत खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम को भी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई
इस अवसर पर गौरव गंगवार,अनिल शर्मा शशिवाला जौहरी,दीपा गुप्ता,रेनू गंगवार,नीलम सक्सेना,रुखसाना बेगम रेनू गंगवार गीता यादव,रमेश सागर,विजय कुमार,कृष्णा स्वाति,मोहन सिंह,मीनू रस्तोगी, सुधांशु बाजपेई प्राथमिक विद्यालय ऐना की प्रधानाध्यापिका राखी सक्सेना जी का विशेष योगदान रहा

IMG 20210730 WA0008
राजीव श्रीवास्तव जी ने जोगीठेर विद्यालय के परिसर में आते ही परिसर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां का रमणीक शैक्षिक वातावरण ही बच्चों का मन मोह लेता होगा और इसी कारण यंहा पर संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है पूरे विद्यालय स्टाफ की उन्होंने खुले हृदय से प्रशंसा की वह बोले सभी शिक्षक कर्तव्य निष्ठा के साथ इस पुनीत शैक्षिक दायित्व में अपनी आहुति प्रदान करें और उन्हें पुस्तकालय कक्ष की भी तारीफ करते हुए कहा की पढ़ाई का मतलब केवल अपने कक्षा से संबंधित पुस्तकें नहीं बल्कि बच्चों के अंदर पढ़ने का जुनून होना चाहिए वह विभिन्न प्रकार की कहानी कविताओं एवं अखबारों को भी पढ़े इसके लिए विद्यालय में उचित स्थान सभी को देना चाहिए उन्होंने अपने जीवन की संघर्ष गाथा भी समस्त अध्यापकों के समक्ष साझा की

IMG 20210730 WA0007
राजीव श्रीवास्तव जी के जोगीठेर पहुँचते ही ग्राम प्रधान रामस्वरूप जी ने स्वागत किया और संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में सागौन और अशोक के पौधों का रोपण किया

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!