मुझे विकास क्षेत्र के अध्यापकों ने जितना प्यार और सम्मान दिया है उससे मैं अभिभूत हूं शायद ही कभी मैं जनपद बरेली को भूल पाऊं – राजीव श्रीवास्तव
बरेली – मुझे विकास क्षेत्र के अध्यापकों ने जितना प्यार और सम्मान दिया है उससे मैं अभिभूत हूं शायद ही कभी मैं जनपद बरेली को भूल पाऊं बात आज खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने जोगीठेर के कमपोजिट विद्यालय में शिक्षकों के समक्ष एक कार्यक्रम के अवसर पर कहीं
उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष की कहानी को भी दोहराया उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपना काम पूर्ण मनोयोग, ईमानदारी पूर्वक करें उसी से उनकी पहचान बन सकती है और आपको मानसिक शांति प्राप्त हो सकती है जोगीठेर गांव में उनका बड़े स्तर पर सम्मान और विदाई कार्यक्रम किया गया फूल मालाओं से पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव जी का जोरदार स्वागत किया गया विद्यालय स्तर पर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने उनके कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहां कि राजीव श्रीवास्तव जी ने हमेशा संरक्षक की भूमिका में फरीदपुर तथा क्यारा ब्लॉक में काम किया है प्रधानाध्यापक द्वारा नवागत खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम को भी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई
इस अवसर पर गौरव गंगवार,अनिल शर्मा शशिवाला जौहरी,दीपा गुप्ता,रेनू गंगवार,नीलम सक्सेना,रुखसाना बेगम रेनू गंगवार गीता यादव,रमेश सागर,विजय कुमार,कृष्णा स्वाति,मोहन सिंह,मीनू रस्तोगी, सुधांशु बाजपेई प्राथमिक विद्यालय ऐना की प्रधानाध्यापिका राखी सक्सेना जी का विशेष योगदान रहा
राजीव श्रीवास्तव जी ने जोगीठेर विद्यालय के परिसर में आते ही परिसर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां का रमणीक शैक्षिक वातावरण ही बच्चों का मन मोह लेता होगा और इसी कारण यंहा पर संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है पूरे विद्यालय स्टाफ की उन्होंने खुले हृदय से प्रशंसा की वह बोले सभी शिक्षक कर्तव्य निष्ठा के साथ इस पुनीत शैक्षिक दायित्व में अपनी आहुति प्रदान करें और उन्हें पुस्तकालय कक्ष की भी तारीफ करते हुए कहा की पढ़ाई का मतलब केवल अपने कक्षा से संबंधित पुस्तकें नहीं बल्कि बच्चों के अंदर पढ़ने का जुनून होना चाहिए वह विभिन्न प्रकार की कहानी कविताओं एवं अखबारों को भी पढ़े इसके लिए विद्यालय में उचित स्थान सभी को देना चाहिए उन्होंने अपने जीवन की संघर्ष गाथा भी समस्त अध्यापकों के समक्ष साझा की
राजीव श्रीवास्तव जी के जोगीठेर पहुँचते ही ग्राम प्रधान रामस्वरूप जी ने स्वागत किया और संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में सागौन और अशोक के पौधों का रोपण किया