कार की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत, 2 घायल

बरेली- बरेली में कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है। यह घटना बरेली के नवादिया हाईवे के निकट हुई।
मूल रूप से भुता थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के रहने वाले असलम पुत्र मोहम्मद रफीक अपने तीन बच्चों फरमान फैजान और अरमान रिठौरा बाजार में मुर्गा बेचने के लिए गए थे। चारों लोग बाइक से वापस लौट कर आ रहे थे। नवदिया हाईवे के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
खबर मे क्या क्या
ये भी पढ़ें
◾️होली के दिन खूनी संघर्ष, दो पक्षों के लगभग दर्जनभर लोग घायल
◾️निर्माणाधीन मकान की सीढ़ियां ढहीं, दंपति सहित चार लोग दबे
टक्कर में असलम और फरमान की मौत हो गई। फैजान और अरमान घायल हुए हैं जिनका उपचार हो रहा है। मूल रूप से केसरपुर निवासी असलम नवदिया गोल्ड ईट भट्टे पर अपने पिता मोहम्मद रफीक के पास ही रह रहा था। उसके पिता मोहम्मद रफीक और वह इस भट्टे पर मजदूरी का कार्य करते थे।