AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

एसपी ट्राफिक द्वारा ड्यूटी नहीं लगाने की होमगार्डो ने डीएम से की शिकायत

बरेली – बरेली में तैनात होमगार्डो ने डीएम से शिकायत की है कि पुलिस अधीक्षक यातायात उनको ड्यूटी पर नहीं लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जो होमगार्ड 5 से 10 वर्ष तक ट्रैफिक में ड्यूटी कर चुके हैं उनको ट्रैफिक में नहीं लिया जाएगा । होमगार्डों ने अपनी रोजी-रोटी की समस्या खड़ी होते देख जिलाधिकारी से शिकायत कर यातायात में ड्यूटी लगवाने की मांग की है।

kmc 20220701 204608 copy 1904x973

होमगार्डो ने कहा कि वो लोग सुबह एसपी ट्राफिक के कार्यालय पहुच जाते है पूरे दिन खड़े रहते हैं उनकी डियूटी नही लगती है । होमगार्डों का कहना है कि उनके द्वारा कोरोना काल से लेकर अन्य विषम परिस्थितियों में पुलिस की सेवा की गई है। होमगार्डों ने यातायात पुलिस में आमद कराने की जिलाधिकारी से मांग की है।

धाराजीत , संजीव कुमार , किशनपाल , जोगेंद्र सिंह , अमरजीत , संतोष कुमार , जोगेंद्र सिंह , रमेश सुभाष , ओमकार , रामचंद्र , अजीत सिंह , सतपाल मौर्य , रामचंद्र , अजीत सिंह , देवेंद्र जोगेंद्र सिंह , अमर सिंह , सुरजीत ,सोमपाल , नरेंद्र पाल , इंद्रजीत ,जमुना प्रसाद आदि बड़ी संख्या में होमगार्डो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!