BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू शंकर गुट पहुंचा डीएम ऑफिस

बरेली : देश हित मे 2 बच्चे पैदा करने क्या कानून लागू कर गृह युद्ध रोकने व किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुए मांग की है कि गृह युद्ध को रोकने के लिए “हम दो हमारे दो” कानून लागू किया जाए। साथ ही किसानों के हक में उनकी मांग पूरी की जाए। उन्होंने मांग की है कि जनसंख्या समाधान कानून, समान नागरिकता संहिता व शिक्षा कानून लाकर माफिया राज समाप्त करवाए, आने वाली कावड़ यात्रा में कोई घटना न हो इसलिए हाइवे पर ब्रजघाट से निकलने वाले मार्गों पर अवैध डिवाइडर कट को बंद करवाया जाए।

देश के प्रशाशनिक तहसील, ब्लॉक के सरकारी विभागों को भ्रष्टाचार मुक्त करवाए, मुरादाबाद कृषि विभाग 2021-22 में बेलर मशीन के घोटाले की जांच हो, गन्ने का अवशेष भुगतान ब्याज सहित दिलवाया जाए, आदि समस्याएं बताई गईं । छुट्टा गौवंशीय आवारा पशुओं के द्वारा फसलों का नुकसान व उनके द्वारा किए जा रहे हमलों से लोगो की मौत हो रहीं हैं तथा खूंखार कुत्तों और बंदरों के आतंक रोकने के लिए उचित प्रबंध किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालो में प्रताप सिंह, मनोज कुमार, रामस्वरूप, भगवान दास, तेजपाल, जानकी प्रसाद, सत्यपाल, महेश कुमार, अशोक आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker