“खुशखबरी” आ सकता है हज के लिए बुलावा
🔹हज यात्रियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना ज़रूरी – सऊदी अरब सरकार
सऊदी स्वास्थ्य मंत्री डॉ तौफिग बिन फवाजान अल रबिया ने ऐलान किया है कि सऊदी अरब एवं बाहरी मुल्को से हज के लिये सउदी अरब में आने वाले आज़मीन-ए-हज को कोरोना वैक्सीन लगवाना होगी। आज़मीन को कोरोना वैक्सीन का प्रमाण-पत्र पेश करना होगा,आज़मीन को सऊदी अरब पहुँचने पर 72 घण्टे क्वॉरेंटाइन रहना होगा।सोशल डिस्टेडिंग के नियमो का पालन और मास्क लगाने की पाबंदी होगी,रिहायशी जगहों पर एक से डेढ़ मीटर की दूरी क़ायम रखनी होगी।आज़मीन को रिहायशी मुक़ाम से तयशुदा प्रोग्राम और टाइम्स से ऐहतियाती तौर से निकलने की इजाज़त होगी।आज़मीन-ए-हज के ग्रुप बनाये जाएंगे हर ग्रुप में 100 आज़मीन होंगे।
वहीं हज यात्रियों की आयुसीमा को 70 वर्ष की गई अब 70 वर्ष आयु वाले लोग भी हज या उमराह जा सकेंगे।इस साल 18 से 65 वर्ष आयु वाले लोगों से आवेदन के लिये कहा गया था।
हज 2021 9 ज़िल हज 1442 हिजरी 19 या 20 जुलाई 2021 को हज का फ़र्ज़ अदा होना हैं,लेकिन कोरोना के कारण सऊदी सरकार ने अभी तक यह तय नहीं किया हैं कि कितने आज़मीन को हज यात्रा में शामिल होने की इजाजत मिलेगी,
कोरोना महामारी के मद्देनजर सऊदी अरब ने भारत सहित 20 देशों के लोगों पर अभी तक अस्थायी प्रतिबंध लगाया हुआ हैं।
इन देशों पर लगाया गया है प्रतिबंध
जिन देशों पर प्रतिबंध लगाया गया है वो हैं- संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, यूएई, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इटली, पाकिस्तान, ब्राजील, पुर्तगाल, ब्रिटेन, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, लेबनान, मिस्र, जापान और भारत हैं।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि सऊदी अरब सरकार ने बाहरी मुल्को के लिये ऐलान किया हैं अब भारत सरकार और हज कमेटी के निर्देश का इन्तेज़ार हैं। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की गाइडलाइन जारी होने के बाद ही हज यात्रा के बारे आगे की यात्रा में बताया जा सकेगा।अभी भारत की तरफ़ कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं हुई हैं उम्मीद हैं कि जल्द ही गाइडलाइन जारी होगी।