रिक्रूट फायरमैन का दीक्षांत समारोह 222 में 215 हुए पास

बरेली । आज रिक्रूट फायरमैन का बरेली पुलिस लाइन में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। 222 रिक्रूट फायरमैन में से 215 पास आउट हुए और उनको मुख्य धारा में शामिल किया गया।
बरेली की पुलिस लाइन में रिक्रूटमेंट का दीक्षांत समारोह आज संपन्न हुआ जिसमें 222 रिक्रूट फॉर्मेट में से 215 पास आउट हुए और उनको पुलिस की मुख्यधारा में शामिल किया गया। वही इस अवसर पर बास हुए रिक्रूट विवेक कुमार जो कि जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं उन्होंने कहा कि यह सब उनकी ईमानदारी से मेहनत का परिणाम है और उन्होंने इसका श्रेय अपने मां-बाप को दिया।
खबर मे क्या क्या

वही रिक्रूट फायरमैन विवेक कुमार के पास होने के बाद उसके पिता धर्मवीर सिंह और माता माया देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उनके लिए यह बहुत बड़ा सौभाग्य का दिन है कि उनका बेटा आज पास होकर मुख्यधारा में शामिल हो रहा है।

इस अवसर पर आईजी राकेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह बहुत हर्ष की बात है कि 222 रिक्रूट में से 215 पास आउट हुए हैं उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और आज से यह मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं अब यह अपनी जनता को सेवाएं देंगे।
वही इस अवसर पर आईजी राकेश सिंह के अलावा एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी देहात एसपी ट्रैफिक और जनपद के समस्त सीओ इस रिक्रूट दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।