BareillyCrimeLatestUttar Pradesh
Trending
फर्जी (fake) पैन कार्ड ,आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
बरेली : फर्जी (fake) आधार कार्ड, पैन कार्ड , आयुष्मान कार्ड और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले एक गिरोह का लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की बरेली यूनिट तथा मुखबिर की सूचना पर भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ा है तथा उनके पास से काफी संख्या में फर्जी (fake) प्रमाणपत्रों,उपकरणों तथा 1 लाख 26 हजार 9 सौ 28 रुपए नकद बरामद हुए हैं। पुलिस अभी इस तरह के फर्जीवाड़े करने वाले अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
मिलिट्री इंटेलिजेंस की बरेली यूनिट और मुखबिर के द्वारा बताए स्थानों फरीदपुर थाना क्षेत्र के मठिया इलाके और बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बिथरी में पुलिस ने दविश देकर 5 आरोपी जो फर्जी (fake) कागजात तैयार करते है उन्हे गिरफ्तार किया है जिनका नाम अवनीश यादव पुत्र राय सिंह निवासी नवादा बिलसण्डी थाना फरीदपुर , साजिद पुत्र पुत्तू निवासी मठिया कस्वा व थाना फरीदपुर , सुशील पुत्र श्याम बिहारी लाल , बबलू कश्यप पुत्र राजाराम , अनुज बजाज पुत्र श्याम बिहारी लाल निवासी ग्राम बिचपुरी थाना बिथरी चैनपुर को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्जी (fake) प्रमाणपत्रों सहित ये उपकरण हुए बरामद
फर्जी ( fake) दस्तावेज तैयार करने वाले गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 लैपटाप, 4 प्रिन्टर, 1 टीएफटी , 1 सीपीयू , 6 बेब कैमरा , 1 टैबलेट , 1 फिंगर प्रिन्ट स्कैनर , 2 आई स्कैनर , 16 बम्ब डिवाइस , 3 हब , 1 माउस , 1 कैमरा सीपी प्लस , 1 जीपीएस ट्रैकर , 1 डीवीडी राइटर ,1 की बोर्ड , 2 लैपटाप चार्जर , 1 इयर बड , 8 मोबाइल फोन , कैश 126928 रुपये तथा 1 सील मोहर 2 हार्ड डिस्क , 57 आधार कार्ड , 3 पैन कार्ड , 1 निर्वाचन कार्ड , 3 मोहर , 11 डेबिट कार्ड , 3 क्रेडिट कार्ड , 5 क्लोन थम्ब व 555 आधार कार्ड की छायाप्रतियां , 30 सिम कार्ड तथा 1 पैन ड्राइव , 1 पैन कार्ड , 4 आयुष्मान कार्ड , 1 जन्म प्रमाण पत्र , 5 डेबिट कार्ड , 8 बैंक की पास बुक बरामद हुई हैं।
इस तरह से बनाते थे फर्जी (fake) कागजात
गिरफ्तार आरोपी डिजिटल फॉर फेयर नाम की एक वेबसाइट पर फर्जी डाटा अपलोड करते थे जिसके बाद उस वेबसाइट के द्वारा एक फर्जी (fake) प्रमाण पत्र तैयार कर दिया जाता था जिसको यह लोग डाउनलोड कर लेते। तथा यह लोग फोटो शॉप के द्वारा भी इन प्रमाण पत्रों को एडिट करते थे।
अभी पुलिस को यह पांच आरोपी अवनीश यादव ,साजिद , सुशील ,बब्लू कश्यप और अनुज पकड़ में आए हैं पुलिस द्वारा अभी अन्य आरोपियों को भी पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा है जो इस तरीके के कृत्य में लिप्त हैं। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार पांचो आरोपियों के खिलाफ थाना को शहर कोतवाली में 420,467,468,471 IPC व 36 आधार कार्ड अधिनियम 2016 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
अभी जिले में बहुत जगह चल रहा है,फर्जी (fake) आधार कार्ड पैन कार्ड जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आयुष्मान कार्ड बनाने का गोरखधंधा
पुलिस के द्वारा की गई यह कार्रवाई सराहनीय है परंतु जिले के कई हिस्सों में इस तरीके के फर्जी (fake) आधार कार्ड , पैन कार्ड , जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र , तथा आयुष्मान कार्ड बनाने वाले लोग मौजूद हैं। ये धंधा शहर के कई हिस्सों में चल रहा है। कहीं-कहीं तो अस्पताल भी आयुष्मान कार्ड मामले में इस इंवॉल्व है। अगर सही ढंग से जांच की जाएगी तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश होना तय है।