दिल्ली बरेली हवाई उड़ानों के समय में किया गया परिवर्तन

बरेली- बरेली से दिल्ली और दिल्ली से बरेली यात्री हवाई उड़ानों के समय में परिवर्तन किया गया है रविवार 28 मार्च से यह परिवर्तन लागू हो गया है।
बदले हुए शेड्यूल के मुताबिक रविवार को दिल्ली से बरेली के लिए विमान दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरकर दोपहर डेढ़ बजे बरेली एयरपोर्ट पर उतरा।बरेली से भी दोपहर दो बजे दिल्ली के लिए फिर उड़ान भरी।
खबर मे क्या क्या
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त महाप्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि ग्रीष्मकालीन समयसारिणी के तहत रविवार से उड़ानों के समय में बदलाव लागू कर दिया गया है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब दोपहर 12.30 बजे विमान बरेली के लिए उड़ान भरेगा और बरेली से उड़ान का समय दोपहर दो बजे रहेगा।
इससे पहले दिल्ली से उड़ान का समय सुबह 8.55 बजे था। उन्होंने बताया अब नए शेड्यूल के मुताबिक ही ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है।