यूपी जोड़ो यात्रा 29 दिसंबर को रामपुर से चलकर बरेली पहुचेगी

बरेली : शाहमतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर ब्रिज प्रांत के 13 जिलो की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक जनपद मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा , मैनपुरी, कासगंज , अलीगढ़, हाथरस, बदायूं , बरेली, शाहजहांपुर ,पीलीभीत, फर्रुखाबाद आदि जनपदों के जिला और शहर अध्यक्षों, पदाधिकारियों ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी एवं सदस्य एआईसीसी,पीसीसी ,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
खबर मे क्या क्या
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश तौकीर आलम उपस्थित रहे ।बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की संचालन जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने किया।
उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश तौकीर आलम ने कहा कि 20 दिसंबर को सहारनपुर से शुरू हो चुकी यूपी जोड़ो यात्रा लोगों को मोहब्बत का पैगाम देते हुए आगे बढ़ रही है। प्रदेश की जनता का भरपूर प्यार और समर्थन यूपी जोड़ो यात्रा को मिल रहा है । यह यात्रा 29 दिसंबर को रामपुर से चलकर बरेली के कस्बा मीरगंज में प्रवेश करेगी । इस यात्रा का दो दिवसीय प्रवास जनपद बरेली में रहेगा । इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को कांग्रेस पार्टी की नेशन और जिन प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी की सरकारी है वहां पर लोगों के हितों में किए जा रहे कार्यों को बताया जा रहा है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की जो सोंच देश के युवाओं, किसान,व्यापारियों, महिलाओं ,मध्यम वर्ग के लोगों, आदि के लिए वह बताया जा रहा है भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो सुझाव मिले थे। उन पर जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारी हैं वह जनहित के सुझाव वहां लागू किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा यूपी जोड़ो यात्रा से प्रदेश में एक अच्छा माहौल बनने जा रहा है और जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा। यह यात्रा उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक यात्रा कहलायेगी ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमवीर यादव ने कहा कि यू पी जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में मील का पत्थर साबित होगी आज देश और प्रदेश का युवा बेरोजगार है अपनी मेहनत की पढ़ाई कर डिग्रियां लिए घूम रहा है प्रदेश में लंबे समय से भर्तीया बंद चल रही है युवा वर्ग की परिवर्तन लाएगा ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर केबी त्रिपाठी ने कहा भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार है। आज महंगाई चरम पर है ,बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है , फिर भी यह डबल इंजन सरकार हवा हवाई घोषणाएं करती जा रही है परंतु जमीनी स्तर पर सन्नाटा है। लोगों के अंदर आक्रोश है और 2024 में परिवर्तन निश्चित है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा यूपी जोड़ो यात्रा का जिला बरेली में ऐतिहासिक स्वागत होगा। यह यात्रा जिला बरेली में 2 दिन रुकेगी और धूमेगी। दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जनपद के सभी वरिष्ठों उद्योगपतियों, डॉक्टरों, वकीलों आदि से मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम के दौरान चौपाल पर वह किसानों से मुलाकात करेंगे ,युवा वर्ग से मिलेंगे ,सबसे सुझाव मांगेंगे ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वराज जीवन, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के बी त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार, प्रदेश महासचिव मुकेश धनकड़, प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, पूर्व चेयरमैन इलियास अंसारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा , हाजी इस्लाम बब्बू, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, जिला महासचिव पाकीजा खान, निशाकत अली, तबरेज ख़ान, मोईद सिद्दीकी, मोहम्मद जकी, साज़िद अब्बासी, कमरुद्दीन सैफी, रिषीपाल सिंह, आफताब आलम, मोहम्मद यामीन रजा, कमर गनी, अनिल देव शर्मा, योगेश जौहरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।