AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

विधि विरुद्ध वाहन चलाने पर कटे तावड़तोड़ चालान

बरेली । थाना किला क्षेत्र की चौकी सराय इंचार्ज रीता तेवतिया कानून का पालन कराने के लिए हमेशा सतर्क देखी जा रहीं हैं। एक महिला दरोगा होने के बाबजूद रात दिन अपने कर्तव्य को निभाने के लिए सक्रिय दिखती हैं। देर रात तक पुलिस चौकी पर लोगों की समस्या का त्वरित हल करने के लिए महिला दरोगा रीता तेवतिया जानी जाती हैं। उन्होंने आज ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले 50 लोगों का चालान किया और लोगों को जागरूक करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए हिदायत दी।

IMG 20221112 WA0016
चौकी इंचार्ज रीता तेवतिया

जब से रीता तेवतिया चौकी सराय पर तैनात हुई हैं मानों उनके क्षेत्र के गुंडे मावलियों में हड़कंप मच गया है। कुछ समय पहले एक मामले में एक वांछित अभियुक्त को पकड़ने के लिए थाना किला पुलिस ने रात दिन एक कर दिया था मगर जब अभियुक्त को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी रीता तेवतिया को मिली तो उन्होंने रात दिन एक कर सूझबूझ दिखाते हुए अभियुक्त को 3 दिन के अंदर गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!