Advertisement
CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

मौसेरी बहनों ने खाया सल्फास, एक की मौत एक गंभीर

बरेली / नवाबगंज। नवाबगंज के गांव डंडिया फैजुल्ला में दो मौसेरी बहनों ने गांव के निकटवर्ती गांव टाडे में चल रही पेस्टीसाइड की दुकान से सल्फास खरीदा और रविवार को करीब 11 बजे खा लिया । दोनों की हालत करीब 4 बजे बिगड़ी तो उपचार को लेकर दौड़े जहां कुछ ही समय बाद एक की मौत हो गई तो दूसरी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर सीओ नवाबगंज, एसएचओ नवाबगंज व नगर चौकी इंचार्ज हॉस्पिटल पहुचे और जानकारी की।

Advertisement

डंडिया फैज्जुल्ला के पूर्व प्रधान गिरधारी लाल की पुत्री काजल व उनके साढू राजेन्द्र प्रसाद की पुत्री तुलसी ने रविवार को गांव की पुलिया पर चल रही पेस्टीसाइड की दुकान से सल्फास का पैकेट खरीदा और खा लिया। दोनो की तवियत करीब 3 बजे के बाद बिगड़ी तो परिवार वाले दोनों को लेकर नगर के हॉस्पिटल दौड़े जहां उपचार के दौरान राजेन्द्र की 18 वर्षीय पुत्री तुलसी की मौत हो गई वही काजल की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

तुलसी ने मां के सामने कहा था कि आज खाएगें जहर

तुलसी की मां सोमवती ने तुलसी व काजल की बात पर ध्यान दिया होता तो शायद यह हादसा टल जाता। बताया जा रहा है कि सुबह तुलसी ने अपनी मां के सामने कहा था कि आज दोनो जहर खाएंगे पर उनकी बात पर सोमवती ने ध्यान नही दिया।

हिमाचल मे मजदूरी कर रहा है तुलसी का पिता

तुलसी का पिता पहले गांव के पास के ही भट्टे पर मजदूरी करता था पर इस बार वह हिमाचल में मजदूरी करने गया हुआ है।

अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रही काजल के पिता गिरधारी लाल

अस्पताल मे मौत जिंदगी से जूझ रही काजल के पिता 2005 में गांव के प्रधान रह चुके हैं। काजल के पिता गिरधारी लाल व मां राजेश्वरी देवी दो दिन पूर्व हरिद्वार अस्थियों का विर्सजन करने गए थे और रविवार को सुबह करीब 10 बजे बापस लौटे तो सबसे छोटी बेटी काजल ने उनसे पूछकर खाना बनाकर खिलाया।

घटना की जानकारी देते एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि दो मौसेरी बहनों ने जहर खाया है जिसमें एक की मौत हो गई है दूसरे का उपचार चल रहा है मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जहर खाने का क्या कारण है इसकी जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

राजकुमार अग्रवाल एसपी ग्रामीण

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker