CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

कोर्ट के आदेश के बाद भी निदा खान को नहीं मिल पा रहा खर्चा

बरेली –निदा खान का मामला काफी सुर्खियों में रहा है। निदा खान ने अपने पति शाहीन रजा खान पर दहेज उत्पीड़न ,जानलेवा हमला, और हर्जे खर्चे को लेकर बरेली कोर्ट में मुकदमा डाला था जिसमें शाहीन रजा खान पर निदा खान को खर्चा देने का कोर्ट ने आदेश किया था। कोर्ट के आदेश के बाद भी शाहीन रजा खान निदा खान को हर्जा खर्चा नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर निदा खान ने एसएसपी बरेली के यहां प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

निदा खान और उनके पति शाहीन रजा खान का मामला बरेली क्या आसपास के इलाकों में सभी जानते हैं , क्योंकि इनका मामला काफी सुर्खियों में रहा है। वजह यह भी है कि शाहीन रजा खान आला हजरत खानदान से ताल्लुक रखते हैं। निदा खान ने बरेली कोर्ट में हर्जे खर्चे को लेकर मुकदमा डाला था जिसमें कोर्ट ने निदा खान के लिए खर्चा देने का मामला तय कर दिया था, मगर काफी समय से खर्चा ना मिल पाने पर निदा खान ने एसएसपी बरेली के यहां शिकायत की है और आरोप लगाया है कि मौलाना तौकीर रजा खान इसमें अड़ंगा डाले हुए हैं । जिस वजह से उन्हें खर्चा नहीं मिल पा रहा। निदा खान में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने की गुहार लगाई है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!