PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

भूत के डर से मकान नहीं छोड़ते:एजाज अहमद

बरेली । समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश सचिव एजाज अहमद ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर बताया की नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना दमखम लगाकर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेगी ।उन्होंने बताया कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी के डर से पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं यह उनकी कायरता दर्शाती है ।

भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्यादा से ज्यादा यह लोग झूठे मुकदमे लगा कर जेल भेज सकते हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। हम समाजवादी पार्टी तथा अखिलेश यादव जी के साथ संघर्ष करने को तैयार हैं । अंजाम कुछ भी हो हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

खबर मे क्या क्या

उन्होंने खासकर एक बात कही कि समाजवादी पार्टी के छोटे-छोटे कार्यकर्ता नगर निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे हैं दूसरे दलों से टिकट मांग रहे कार्यकर्ताओं को उनके चक्कर में अपने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज ना किया जाए। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है । एजाज ने कहा कि नगर निकाय चुनाव तथा उपचुनाव जीतकर 2024 का आगाज किया जाएगा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!