भाजपा नेता ने भू माफिया के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

बरेली – थाना सुभाष नगर क्षेत्र की रामचंद्रपुरम कॉलोनी के रहने वाले और भाजपा नेता आयेंद्र मिश्रा ने एसएसपी से शिकायत की है कि लोटन लाल पटेल नाम का व्यक्ति एक कुख्यात भूमाफिया है और उसने इनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है । उन्होंने पाई पाई जोड़ करके फन सिटी के बीच एक प्लॉट लिया था जिस पर वह जब देखने पहुंचे तब लोटन निर्माण कार्य करा रहा था ।
लोटन एक पेशेवर भूमाफिया है और इज्जत नगर थाने में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं । उन्होंने कहा कि लोटन ने उनके खिलाफ एक मुकदमा जमीन कब्जा कराने को लेकर दर्ज कराया है वह निराधार और झूठा है बल्कि वास्तविकता यह है कि लोटन ने ही उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है ।
खबर मे क्या क्या
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज एसएससी से मिले आयेंद्र मिश्रा ने बताया कि वह एक सच्चे जनसेवक हैं। लोटन सिंह से उनको जान का खतरा भी है वह अपने दबंगों के साथ जमीन पर कब्जा कर रहा है । उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमों को निरस्त करने और भूमाफिया लोटन सिंह पटेल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।