फिर गूंजी पुरानी पेंशन बहाली की मांग , सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का विशाल धरना
बरेली : सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश ने सुबह सोमवार को 11बजे से व्यापक धरने का आयोजन किया जिसमें मंडल भर के सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरआत जोरदार नारेबाजी से की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने की, उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि हमे आपसी मतभेद भुलाकर चट्टानी एकता दर्शाने की जरूरत है। पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है और नए कर्मचारियों खासकर युवाओं को पुरानी पेंशन के लिए तैयार करना होगा।
संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग देश के हर कर्मचारी और शिक्षक की मांग बन चुकी है और इस लड़ाई को और तेज़ी से लड़ा जाएगा। संघ के अध्यक्ष विमल कुमार वशिष्ठ ने सिंचाई संघ की 5 मांगों को लेकर हर स्तर की लड़ाई का आह्वान किया, उन्होंने कहा सरकार और उच्च अभियंताओं द्वारा की जा रही उपेक्षा और उत्पीड़न के खिलाफ धरना हो रहा है आगे भी 19 दिसंबर को अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय पर सुबह 11बजे से धरना किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक और खंड एक के अध्यक्ष नंदलाल ने कहा मृतक आश्रितो को नौकरी देने में पूरी ईमानदारी बरतनी चाहिए। उन्होंने अंशकालीन नलकूप चालको को नियमित करने की मांग को दोहराया। कार्यक्रम का संचालन आर डी शर्मा ने किया। 2 बजे अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया।
आंदोलन कारियो को संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष तापस मिश्र,राधा रमण मिश्रा,,मुरारी लाल गंगवार, उमा कांत शर्मा, राकेश सिंह,प्रदीप सक्सेना,ठाकुरदास, मोहम्मद अतहर,अंशु उपाध्याय, विजय पाल मौर्या, राम दास ,नरेंद्र पाल,गंगा राम, कुलदीप सिंह, प्रदीप सक्सेना, भानु प्रताप, अरुण यादव आदि ने संबोधित किया।