PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

प्रशिक्षण में गिनवाई योजनाओं की उपलब्धियाँ

बरेली । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आयोजन किया गया । प्रथम सत्र का उद्घाटन सांसद संतोष गंगवार , महापौर उमेश गौतम , महानगर अध्यक्ष डॉ. के.एम.अरोड़ा , डॉ. विनोद पागरानी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व प.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया।

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर में महानगर के पदाधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की किसान कल्याणकारी नीतियों के प्रचार प्रसार एवं अनुकरण के लिए प्रदेश से आए पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की आय दुगुनी की है एमएसपी में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है इतिहास में कभी इतना गेहूं नहीं खरीदा गया और उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा व कार्यसमिति सदस्य ब्रज क्षेत्र घनश्याम पटेल ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश लोधी महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा ने की। संचालन अंकित भाटिया ने किया।

प्रशिक्षण में घनश्याम पटेल ने कहा भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर एक पार्टी बन गई है जो वैचारिक सिद्धांतों और नैतिकता पर चलती है। यह प्रशिक्षण वर्ग पार्टी की प्रतिक्रिया का हिस्सा है। समय-समय पर भाजपा द्वारा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाता है और उन्होंने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया । जैसे कृषि के लिए सबसे अधिक बजट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चीनी और दुग्ध उत्पादक में यूपी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

कार्यक्रम में ओम प्रकाश ,मुकुल गुप्ता,सुरजीत सिंह चौहान, उदयभान कटिया,ललित मोहन मल्होत्रा, निर्भय तिवारी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!