बरेली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

बरेली। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरेली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई के क्रम में थाना बहेड़ी पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना बहेड़ी पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक भारी मात्रा में स्मैक लेकर बिक्री के इरादे से जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर जंगल ग्राम गरीबपुरा से आंखा को जाने वाले खंडजे पर दोपहर करीब 12.32 बजे संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मेहरुद्दीन पुत्र रियाज अहमद, निवासी ग्राम भौना फार्म, थाना बहेड़ी, जनपद बरेली, उम्र लगभग 28 वर्ष के रूप में हुई है। बरामदगी के आधार पर थाना बहेड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की बाजार में कीमत काफी अधिक बताई जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से स्मैक बेचने का काम कर रहा था और इसी से अपना जीवन यापन करता था। उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुलिस से माफी की गुहार भी लगाई। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय, उपनिरीक्षक शेखर खोखर, उपनिरीक्षक श्रीनाथ शर्मा तथा कांस्टेबल विंकित सोलंकी और विशेष खोखर शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।



