PoliticsLatestRampurUttar Pradesh

आज़म खान के खिलाफ दर्ज 11 मुकदमो में चार्जशीट दाखिल

रामपुर – थाना गंज क्षेत्र के आसरा कालौनी डूंगरपुर की जमीन को कब्जाने के सम्बंध में पंजीकृत 11 अभियोगों में मौहम्मद आजम खाॅ द्वारा षडयंत्र रच डकैती, छेड़छाड़, धमकाना मारपीट,गाली गलोच, तोड़फोड़, बलवा आदि कराए जाने के सम्बंध में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

आसरा कालौनी डूंगरपुर की जमीन पर निवास करने वाले व्यक्तियों को निर्ममता पूर्वक उनके घरों से उजाडने तथा उन घरों में आवासित लोगों के साथ बलवा ,डकैती, लूट, छेडछाड, मारपीट, धमकाना, गाली गलौच आदि करने के सम्बंध में थाना गंज पर पंजीकृत 11 अभियोगों में मा0 न्यायालय में दिनांक 12-03-2021 को आजम खान के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किये गये।

खबर मे क्या क्या

आरोप पत्र लगाये गये अभियोगों का विवरण 1-मु0अ0सं0-507/19 धारा 447,452,504,506,395,120बी भादवि 2-मु0अ0सं0-508/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।,3-मु0अ0सं0-509/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि,4-मु0अ0सं0-512/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।,5-मु0अ0सं0-513/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।,6-मु0अ0सं0-533/19 धारा 447,427,323,354,452,504,506,395,120बी भादवि।,7-मु0अ0सं0-538/19 धारा 447,452,323,504,506,395,120बी भादवि।,8-मु0अ0सं0-536/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।,9-मु0अ0सं0-576/19 धारा 147,447,427,452,504,323,307,354,395,120बी भादवि।,10-मु0अ0सं0-629/19 धारा 447,452,323,504,354,506,395,120बी भादवि।,11-मु0अ0सं0-556/19 धारा 452,447,307,504,506,392,120बी भादवि।

1615651398777image
डॉ.संसार सिंह,एएसपी रामपुर

 

थाना गंज क्षेत्र की आसरा कॉलोनी डूंगरपुर की जमीन पर निवास करने वाले व्यक्तियों द्वारा लिखाये गए निर्ममता पूर्वक घर उजाड़ने, बलबा,डकैती,लूट,छेड़छाड़,धमकाना,मारपीट,गाली-गलौच आदि के संबंध में दर्ज 11 मुकदमो में दिनांक 11 मार्च 2021 को न्यायालय में आरोप-पत्र दाखिल किया गया है।

डॉ.संसार सिंह, एएसपी रामपुर

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!