पोते ने की दादी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या

बरेली । मायके से पत्नी के आने पर पति नाराज हो गया । उसकी दादी ने जब विरोध किया तो दादी को डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दादी की मौत हो गई । हत्या करने के बाद पोता फरार हो गया।
थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गांव बेहटी जागीर निवासी तालेखर उर्फ तालेवर पुत्र प्रेमपाल ने रात में 60 बर्षीय दादी चंद्रकली पत्नी झाझन लाल को डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया । घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
खबर मे क्या क्या

तालेखर उर्फ तालेवर की पत्नी सोनी ने बताया बता उसका पति तालेखर उर्फ तालेवर अय्याश किस्म का व्यक्ति है। कई महिलाओं से उसके अबैध संबंध है । जिसको लेकर आए दिन घर मे झगड़ा होता रहता था। 1 अप्रैल को वो गुस्से में अपने मायके जिला शाहजहांपुर थाना मदनापुर चली गई थी।
सोनी को पता लगा उसके चचिया ससुर की तबीयत खराब है अस्पताल में भर्ती हैं । उनको देखने के लिए शनिवार को सोनी बरेली अपने घर आ गई। तालेखर ने सोनी के आने का विरोध किया। दादी चंद्रकली से कहा यहा सोनी क्यों आई है , इसको वापस भेजो । उस समय सोनी अस्पताल में अपने चचिया ससुर को देखने गई हुई थी । जब उसकी दादी ने इसका विरोध किया उससे झगड़ा करने लगा।गुस्से में आकर तालेखर ने डंडों से दादी चंद्रकली पर हमला कर दिया,जिससे चंद्रकली गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। तालेखर मोबाइल टावर का काम करता है, इस समय नासिक में काम कर रहा था। कुछ दिन पहले घर पर आया था। दादी की हत्या करने के बाद वो फरार हो गया। थाना सुभास नगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।