ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

पंचमुखी हनुमान मन्दिर के स्थापना दिवस पर प्रसाद वितरण

बरेली । बिहारीपुर टंडनबाड़ा स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर का वार्षिक उत्सव विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण में आज सुबह 9 बजे से सुंदरकाण्ड का पाठ पंडित मोनू शर्मा के द्वारा विधि विधान के साथ कराया गया।

kmc 20220726 210947 copy 1920x979

खबर मे क्या क्या

इसके बाद आरती प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर 12:30 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हज़ारो की संख्या में भक्तो ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया । भंडारा के दौरान कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने पहुंचकर श्री पंचमुखी हनुमान से आशीर्वाद प्राप्त किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । भक्तों ने श्री पंचममुखी हनुमान का आशीर्वाद लिया।

इसमें मुख्य रूप से गोपाल मेहरोत्रा, मालती मेहरोत्रा, घनश्याम शर्मा, विवेक कक्कड़ , अमित अरोड़ा, विनय टंडन, सुभाष चौपड़ा, प्रदीप टंडन, आशीष टंडन, उदित टंडन, अनिल कक्कड़, टिंकू टंडन, अखिल टंडन, शिवम शर्मा , विशाल मेहरोत्रा आदि भक्तो का विशेष योगदान रहा।

(रिपोर्ट – अशोक गुप्ता)

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!