बंदरों का आतंक बढ़ा, बीए छात्रा पर हमला – हाथ में आई गंभीर चोटें, क्षेत्र में दहशत
बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह ग्राम डबरा में बंदरों के झुंड ने घर के अंदर घुसकर बीए की छात्रा पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल बंदरों के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है।

बरेली। थाना भुता क्षेत्र के ग्राम डबरा में शनिवार सुबह बंदरों के आतंक का ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। गांव निवासी गौतम स्वरूप की 19 वर्षीय बेटी कीर्ति, जो बीए की छात्रा है, पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। कीर्ति सुबह-सुबह घर के अंदर झाड़ू लगा रही थी, इसी दौरान करीब पांच से छह बंदर अचानक घर में कूदकर घुस आए और उस पर टूट पड़े।
हमले से घबराई कीर्ति बचने की कोशिश करने लगी, लेकिन बंदरों ने उसके हाथ को बुरी तरह नोंच डाला। गंभीर रूप से घायल कीर्ति की चीख-पुकार सुनकर उसके परिवार वाले और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बड़ी मुश्किल से छात्रा को बंदरों के चंगुल से छुड़ाया और उन्हें घर से भगाया।
खबर मे क्या क्या
घटना के तुरंत बाद घायल कीर्ति को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के मुताबिक छात्रा के हाथ पर गहरे जख्म हैं और उसे कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। डॉक्टरों ने बताया कि हमले के दौरान बंदरों के नुकीले दांत और पंजों से गहरा नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों में भय का माहौल
ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कई महीनों से क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन बंदर घरों में घुसकर खाने-पीने का सामान उठा ले जाते हैं और बच्चों व महिलाओं पर हमला कर देते हैं। खासकर सुबह और शाम के समय लोग घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं।
ग्रामीण रामपाल ने बताया कि कुछ दिन पहले भी एक बुजुर्ग पर बंदरों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग और प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि बंदरों को पकड़कर दूसरे सुरक्षित वन क्षेत्रों में छोड़ने की व्यवस्था की जाए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
महिलाओं और बच्चों के लिए बढ़ा खतरा
गांव के अधिकांश लोग खेती और पशुपालन पर निर्भर हैं। बंदरों के झुंड फसलें भी नष्ट कर रहे हैं। महिलाएं घर के कामकाज और बच्चे पढ़ाई के दौरान लगातार हमले के डर से जी रहे हैं। छात्रा कीर्ति पर हुआ हमला प्रशासन के लिए चेतावनी बन गया है कि अब समय रहते ठोस कार्रवाई आवश्यक है।
बरेली के ग्राम डबरा में बंदरों के बढ़ते आतंक ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। बीए की छात्रा पर ताजा हमला इस बात का सबूत है कि प्रशासनिक लापरवाही किसी भी समय बड़ा हादसा करा सकती है। ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके और लोगों में फैला डर खत्म हो।



