PoliticsLatestRampurUttar Pradesh

आजम खां को बड़ा झटका, शानू ने थामा बीजेपी का दामन

फसाहत अली खां उर्फ शानू के भाजपा में शामिल होने पर हर कोई आश्चर्यचकित है। आज फसाहत अली खां उर्फ शानू ने बीजेपी में शामिल होकर आजम खां को तो बड़ा झटका दिया ही है साथ ही हर कोई इस को सुनकर आश्चर्यचकित हो गया है।

रामपुर । उपचुनाव से पहले आज़म खां और सपा को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है। आज़म के बेहद करीबी और मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली खां उर्फ शानू को तोड़कर भाजपा ने आजम को रामपुर उपचुनाव से पूर्व बड़ा सेटबैक पहुंचाया है। सोमवार को आज़म के मीडिया प्रभारी फसाहत शानू अन्य कई नेताओं के साथ भाजपा मे शामिल हो गए।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें रामपुर मे भाजपा की सदस्यता दिलाई। फसाहत शानू के साथ इरशाद महमूद, नवीन शर्मा और वैभव यादव ने भी भगवा दल का दामन थामा है। रामपुर मे उपचुनाव के ज़रिए आज़म का मजबूत किला फतह करने मे लगे भगवा कैंप के लिए आजम के करीबियों को पार्टी मे शामिल कराना बड़ी कामयाबी के रूप मे देखा जा रहा है।

खबर मे क्या क्या

फसाहत शानू के भगवा कैंप मे शामिल होने से रामपुर में हर कोई हैरान है , क्योंकि करीब 9 माह पहले ही आज़म खां के जेल मे रहने के दौरान उनके मीडिया प्रभारी रहे फसाहत ने सपा चीफ अखिलेश पर मुस्लिम विरोधी होने और आज़म के लिए आवाज नहीं उठाने का आरोप लगाया था।लेकिन अब जिस तरह उन्होंने आज़म खान को झटका देकर भगवा कैंप का रूख किया है, उसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है।

▪️रिपोर्ट-अल्तमश सिद्दीकी

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!