BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh
Trending

सरधना में दलित हत्याओं को लेकर भीम आर्मी का आक्रोश, जिला प्रशासन को सौंपा संयुक्त ज्ञापन

बरेली। मेरठ जनपद के थाना सरधना क्षेत्र के ग्राम कपसाड़ और ज्वालागढ़ में अनुसूचित व पिछड़ा समाज के दो लोगों की नृशंस हत्या के मामलों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन, जनपद बरेली ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन की ओर से जिला प्रशासन को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए दोनों हत्याओं को जातीय आतंक की घटना बताया गया और पीड़ित परिवारों को न्याय व सुरक्षा देने की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम ज्वालागढ़ में कश्यप समाज के युवक रानू कश्यप की 5 जनवरी को बेहद निर्ममता से हत्या की गई। आरोप है कि पहले उसे शराब पिलाकर लगभग 80 हजार रुपये की लूट की गई और उसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया। वहीं ग्राम कपसाड़ में सुनीता की हत्या के बाद उसका पूरा परिवार भय और असुरक्षा के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर है। संगठन का कहना है कि दोनों ही मामलों में अब तक प्रभावी कार्रवाई न होना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।

भीम आर्मी ने ज्ञापन के माध्यम से दोनों पीड़ित परिवारों को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने, सरकारी आवास देने, शस्त्र लाइसेंस जारी करने तथा प्रत्येक परिवार को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की। इसके साथ ही सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महासचिव विकास बाबू एडवोकेट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खुर्शीद खान, मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, जिला अध्यक्ष महेंद्रपाल सागर, मंडल महासचिव आकाश सागर, तहसील अध्यक्ष शंकर वाल्मीकि सहित जयप्रकाश, अंकित सागर, राहुल सागर, सुरजीत गौतम, शाहिद अली, सुनीता वाल्मीकि, जसविंदर, प्रेम अम्बेडकर, सुरेंद्र सागर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker