मीरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी के 40 सिल्वर फ्रेम व अवैध तमंचे के साथ पांच गिरफ्तार

बरेली। थाना मीरगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी का माल ले जा रहे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिजली के पोल में प्रयुक्त होने वाले 40 सिल्वर फ्रेम, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक टेम्पू और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार 7 और 8 जनवरी की रात नथपुरा रोड पर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक टेम्पू को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें चोरी के सिल्वर फ्रेम और अवैध हथियार मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मामले में थाना मीरगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान एवरन सिंह, मुनीष कुमार, राजीव, धनपाल और शाने आलम के रूप में हुई है। पूछताछ में मुख्य अभियुक्त एवरन सिंह ने खुलासा किया कि सिल्वर फ्रेम थाना सिरौली क्षेत्र से चोरी किए गए थे, जिन्हें शाने आलम को बेचने ले जाया जा रहा था। शाने आलम ने बताया कि वह यह माल आगे मुरादाबाद के अनवार नामक व्यक्ति को बेचता था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि एवरन सिंह के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बरामद टेम्पू धनपाल के पिता के नाम पर पंजीकृत है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर, उप निरीक्षक सूरजपाल, पंकज कुमार, अरुण कुमार सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अब चोरी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।



