CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

उधार के ऊपर मांगने पर पति को जेल भिजवाने की धमकी

बरेली । महिला ने एसएससी ऑफिस पहुंचकर महिला ने शिकायत की है कि उधार के ऊपर मांगने पर महिला ने दी गंदी गालियां और पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की दी है।महिला ने धमकी देने वाली महिला पर कार्यवाही करने रुपए वापस दिलाने की और रुपए दिलाने की गुहार लगाई है।

महिला नन्ही देवी पत्नी रामचंद्र थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव पस्तौर निवासी ने बताया पड़ोसन की रहने वाली महिला मंजू पत्नी रामसिंह मौर्य से घनिष्ट सम्बन्ध थे । इसीलिए नन्ही देवी से मंजू ने पति के हाथ टूटने का इलाज कराने हेतु एक वर्ष पूर्व पांच हजार रूपये उधार ले लिये थे । कुछ समय बाद जरूरत पड़ने पर नन्ही देवी ने मंजू से अपने पांच हजार रूपये वापस मांगे तो मंजू ने कुछ दिन बाद देने का वायदा किया । इसी तरह से टालते – टालते एक वर्ष बीत गया ।

खबर मे क्या क्या

नन्ही देवी ने अपने रूपयों का ज्यादा तगादा किया तो मंजू ने घर में घुसकर मारपीट की तथा गन्दी- गन्दी गालियां दी और एलानियां धमकी दी कि दोबारा रूपये मांगे तो तेरे पति को छेड़ – छाड़ या बलात्कार के झूठे मुकदमें में जेल भिजवा दिया जाएगा । मंजू मोहल्ले के कई लोगों के साथ मारपीट कर चुकी है व झूठे आरोप लगाकर धन ऐंठ चुकी है। महिला नन्ही देवी ने अपने रुपए वापस कराने और मंजू पर कार्यवाही करने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!