डॉ. अनीस बेग ने सेवा और समर्पण से मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन, दिव्यांगों को बांटी ट्राइसाइकिल
रिपोर्ट - सैयद मारूफ अली

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन को समाजसेवा और मानवता के भाव के साथ डॉ. अनीस बेग ने एक खास अंदाज़ में मनाया। मैक्स लाइफ हॉस्पिटल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और एकता का संदेश दिया गया। सेवा और संवेदना की मिसाल बने इस कार्यक्रम में न सिर्फ ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर वितरित की गईं, बल्कि पौधारोपण और सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया गया।
सेवा के संकल्प से सजी ख़ास पहल
डॉ. अनीस बेग ने इस अवसर पर समाजवादी विचारधारा को व्यवहार में उतारते हुए दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर प्रदान की। इस मानवीय पहल ने जन्मदिन समारोह को औपचारिकता से परे एक सामाजिक संदेश का रूप दे दिया। कार्यक्रम में आए दिव्यांगजनों ने ट्राइसाइकिल पाकर अपने चेहरे पर मुस्कान और आंखों में उम्मीद की चमक दिखाई। उन्होंने डॉ. बेग को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो उनके लिए सच्चे दिल से सोचते हैं।
खबर मे क्या क्या

पौधारोपण और एकता का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत शरबत वितरण से हुई, जिससे गर्मी में राहत के साथ भाईचारे का संदेश दिया गया। इसके बाद पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। डॉ. अनीस बेग ने स्वयं पौधारोपण करते हुए कहा कि आज का दिन सिर्फ जन्मदिन नहीं, बल्कि “धरती से प्रेम और समाज के लिए कर्म” का दिन है।

राजनीतिक हस्तियों की गरिमामयी मौजूदगी
इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुलतानी, राजीव मौर्य, स्मिता यादव, ग़ज़ल अंसारी, बीना गौतम, पल्लवी सक्सेना, आदेश गुड्डू, मन्नू भाई समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और डॉक्टरों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
“एकता दिवस” के रूप में जन्मदिन का संकल्प
पूर्व सांसद वीरपाल यादव ने मंच से घोषणा की कि अखिलेश यादव का जन्मदिन समाजवादी पार्टी “एकता दिवस” के रूप में मनाएगी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक नेता का जन्मदिन नहीं, बल्कि एक विचार, एक संघर्ष और एक बदलाव की शुरुआत है।
जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने कहा कि हम इस मौके पर संकल्प लेते हैं कि समाजवादी पार्टी को आगामी चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाएंगे और जनता की सेवा में निरंतर कार्य करते रहेंगे।
डॉ. अनीस बेग की पहल को सराहना
डॉ. अनीस बेग की इस मानवतावादी पहल को हर वर्ग से सराहना मिल रही है। उनका मानना है कि राजनीति सिर्फ़ भाषणों और नारों का नाम नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाने की भावना का नाम है। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश यही रहेगी कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचे, और वह खुद को अकेला न समझे।”
अखिलेश यादव का जन्मदिन जहां आमतौर पर पार्टी स्तर पर जश्न और उत्सव से जुड़ा होता है, वहीं डॉ. अनीस बेग ने इसे सेवा, समर्पण और समाज के प्रति संवेदनशीलता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया। बरेली में आयोजित यह कार्यक्रम आने वाले समय में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।