अमन कमेटी ने बाटे जिला अस्पताल में मिठाई ,फल और तिरंगा
बरेली । महाराणा प्रताप जिला चिकित्सालय में आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में भर्ती मरीजों के लिए मिठाइयां बांटी गईं और मरीजों को तिरंगा भेंट किया गया।
इस मौके पर जिला अस्पताल में मौजूद अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.कदीर अहमद ने कहा कि हम लोगों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों को फल पानी और तिरंगा का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस हिंदुस्तान को आजाद कराने में हिंदू ,मुस्लिम , सिख , ईसाई सभी का योगदान रहा है। वहीं कदीर अहमद ने कहा कि जब से सीएमएस मेघ सिंह ने चार्ज संभाला है तब से लोगों को समय पर दवाइयां मिल पा रही हैं और उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था भी ठीक ढंग से कर रखी है।
वहीं अमन कमेटी के प्रदेश महासचिव नदीम इकबाल ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में फल वितरण और भूखों को खाना खिलाने का काम बरेली के कुष्ठ आश्रम में अमन कमेटी के द्वारा किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहर को सजाया गया है बल्कि शहर ही नहीं पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है।
वहीं इस मौके पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मेघ सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा भी जिला अस्पताल में फल वितरण किया गया था और अमन कमेटी के द्वारा भी अस्पताल में फल वितरण किया गया है । उन्होंने अमन कमेटी का इस कार्य के लिए शुक्रिया अदा किया । साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी।